Operation Sindoor Debate: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा “दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा”. पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका की ओर से फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है, इसपर मैंने कहा अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो ये उनको बहुत महंगा पड़ेगा.’ उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा के दौरान कहा कि भारत ने पाकिस्तान की नाभि पर वार किया है.
विपक्षी दल का जवानों को नहीं मिला समर्थन- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर लोकसभा में करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पूरी दुनिया का समर्थन मिला. लेकिन, जवानों के पराक्रम को मुख्य विपक्षी दल का समर्थन नहीं मिला. पीएम मोदी ने कहा “दुनिया के किसी भी नेता ने हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा.” पीएम मोदी ने यह बात विपक्ष की उस मांग पर कही है जिसमें विपक्ष ने संघर्ष विराम के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता संबंधी दावे पर जवाब की मांग कर रहा था.
हमने सेना को दी खुली छूट- पीएम मोदी
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा “22 अप्रैल के बाद मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि यह हमारा संकल्प है कि हम आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे. सजा उनके आकाओं को भी मिलेगी. ऐसी सजा मिलेगी जो कल्पना से भी बड़ी होगी.” पीएम मोदी ने कहा “22 अप्रैल को मैं विदेश में था. वहां से लौटने के तुरंत बाद मैंने एक बैठक बुलाई. उस बैठक में मैंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा, और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है.” पीएम मोदी ने कहा कि “सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई. हमें गर्व है, आतंकियों को वो सजा दी कि आज भी आतंक के उन आकाओं की नींद उड़ी हुई है.”
अब नहीं चलेगी न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि अब पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी, और न ही इसके सामने भारत झुकेगा. उन्होंने कहा “22 अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना हुई, जिस तरह आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोलियां चलाईं, यह क्रूरता की पराकाष्ठा थी. यह भारत को हिंसा की आग में झोंकने का एक सुविचारित प्रयास था, भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी. मैं आज देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि देश ने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया.”