PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर जोरदार हमला किया. पीएम मोदी ने टीएमसी पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देकर बंगाल की अस्मिता और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही वास्तव में बंगाली अस्मिता और बंगालियों के गौरव के लिए खड़ी है. दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बीजेपी को एकमात्र ऐसी पार्टी बताया, जो बंगाली अस्मिता का वास्तव में सम्मान और रक्षा करती है. उन्होंने ‘झूठ, अराजकता और लूट’ के शासन का अंत करने का भी आह्वान किया.
वोट के लिए घुसपैठ को दिया जा रहा बढ़ावा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा “तृणमूल कांग्रेस ने अपने निहित स्वार्थों के लिए पश्चिम बंगाल की अस्मिता को दांव पर लगा दिया है. वोट बैंक की राजनीति के लिए यहां घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है. घुसपैठियों की मदद करने के लिए एक पूरा माहौल तैयार किया गया है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा और बंगाल की सुरक्षा व अस्मिता, दोनों के लिए खतरा है.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीएमसी पर “संवैधानिक संस्थाओं को खुलेआम चुनौती देने” और “अवैध प्रवासियों का बचाव करने” का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि “बंगाल की गरिमा और भविष्य के लिए वास्तविक खतरा बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से है, जो एक ऐसी राज्य सरकार से है, जो झूठ, अराजकता और लूट के बूते फल-फूल रही है.”
पीएम मोदी ने लगाया बांग्ला भाषा की उपेक्षा का आरोप
पीएम मोदी ने कहा “वर्षों तक टीएमसी और वाम दलों ने कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में सरकार चलाई, लेकिन कभी भी बांग्ला को मान्यता देने पर विचार नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने ही इसे शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया.”पीएम मोदी ने बीजेपी को एक नये बंगाल का अग्रदूत बताया और अतीत से एक नया सफर शुरू करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी के बड़े सपने हैं. हम एक समृद्ध और विकसित बंगाल बनाना चाहते हैं. यहां शुरू की जा रही सभी परियोजनाएं इसी सपने की दिशा में एक कदम है. पीएम मोदी ने कहा कि देश भर से लोग रोजगार के लिए बंगाल आते थे, लेकिन आज बंगाल के युवा छोटी-छोटी नौकरियों के लिए भी पलायन करने को मजबूर हैं. यह तृणमूल कांग्रेस के कुशासन का नतीजा है.
TMC का गुंडा टैक्स रोक रहा निवेश- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि “टीएमसी का ‘गुंडा टैक्स’ बंगाल में निवेश को रोक रहा है. राज्य के संसाधन माफिया के हाथों में चले गए हैं और सरकारी नीतियां जानबूझकर मंत्रियों को भ्रष्टाचार में लिप्त करने के लिए बनाई गई हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जहां मुर्शिदाबाद जैसे दंगे होते हैं और पुलिस पक्षपातपूर्ण तरीके से काम करती है, वहां निवेशक क्यों आएंगे? जहां छोटी-छोटी बातों पर हिंसा भड़क जाती है, वहां भला कोई निवेश क्यों करेगा?’ पीएम मोदी ने कहा कि चाहे प्राथमिक शिक्षा हो या उच्च शिक्षा, टीएमसी सरकार ने बंगाल की शिक्षा व्यवस्था को अपराध और भ्रष्टाचार के हवाले कर दिया है. हजारों योग्य शिक्षक बेरोजगार हैं और शिक्षकों की कमी के कारण लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. (भाषा)