24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Visit Bageshwar Dham: पीएम मोदी कल जाएंगे बागेश्वर धाम, MP को देंगे बड़ी सौगात, देखें दौरे का पूरा शेड्यूल

PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से मध्यप्रदेश, बिहार और असम का तीन दिवसीय दौरा करेंगे. जिसमें सबसे खास होगा उनका बागेश्वर धाम जाना. साथ ही पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त भी रविवार को ही जारी करेंगे.

PM Modi Visit Bageshwar Dham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को सबसे पहले मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. जहां छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे. फिर सोमवार को निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि

शिखर सम्मेलन में 60 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी और भारत के 300 से अधिक कारोबारी और नीति-निर्माता इस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अलावा सम्मेलन के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी – ऑटो शो, कपड़ा और फैशन एक्सपो और राज्य की अनूठी शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए ‘एक जिला-एक उत्पाद’ (ओडीओपी) पर एक प्रदर्शनी.

भागलपुर से पीएम मोदी जारी करेंगे किसान की 19वीं किस्त

मध्य प्रदेश दौरा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर जाएंगे, जहां से प्रधानमंत्री किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे. देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की जाएगी. उसके बाद पीएम का असम दौरा में भी होना है, लेकिन उससे पहले बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

बिहार के बाद पीएम मोदी जाएंगे असम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम असम में सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘झुमोर बिनंदिनी’ में शरीक होंगे और अगले दिन निवेश एवं बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. झुमोर बिनंदिनी, असम का एक लोक नृत्य है. मोदी मंगलवार को गुवाहाटी में एडवांटेज असम निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel