24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्रिटेन में व्यापार, मालदीव में भरोसे की बहाली… 23-26 जुलाई के विदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

PM Modi Visit Britain and Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई के बीच ब्रिटेन और मालदीव की द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होंगे, जबकि मालदीव में वे राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

PM Modi Visit Britain and Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते 23-26 जुलाई के बीच मालदीव और ब्रिटेन के दौरा करेंगे. यह द्विपक्षीय विदेश यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच भारत की रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों को ज्यादा मजबूत बनाना है. पीएम मोदी की इस यात्रा का पहला चरण ब्रिटेन रहेगा, जबकि दूसरा चरण मालदीव होगा.

मुक्त व्यापार समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

द्विपक्षीय विदेश यात्रा में पीएम मोदी 23-24 जुलाई के बीच यूनाइटेड किंगडम में रहेंगे. यहां भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर करेंगे. ब्रिटेन के साथ यह समझौता 99 फीसदी भारतीय निर्यात पर टैरिफ को कम करेगा, जिससे ब्रिटिश उत्पाद व्हिस्की और कारों का भारतीय बाजार में पहुंच आसान होगा.

रणनीतिक सहयोग को मिलेगी मजबूती

मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भारत-ब्रिटेन के बीच 3 सालों से बातचीत चल रही है. इसका मकसद द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ावा देने के साथ बिजनेस में आने वाली बाधाओं को दूर करना है. इससे भारत-ब्रिटेन के बीच आर्थिक रिश्ते में गहराई के साथ रणनीतिक सहयोग और सुरक्षा को मजबूती मिलेगी.

25-26 के बीच पीएम मोदी का मालदीव दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 जुलाई के बीच मालदीव रहेंगे. यहां वे 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. मालदीव की यह यात्रा कई मायनों में खास है, क्योंकि बीते कुछ सालों में दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहें हैं. चीन समर्थित सरकार की वजह से रिश्तों में खींचतान भी देखी गई.

सुरक्षा के नजरिए से अहम

राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के कार्यकाल में पीएम मोदी की यह पहली यात्रा है. हालांकि, मुइज्जू अक्टूबर 2024 में भारत का दौरा किया था, जिसके बाद आपसी रिश्ते में थोड़ी मधुरता आई थी. पीएम मोदी का मालदीव दौरा व्यापार के साथ सुरक्षा की दृष्टि के लिए अहम है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel