PM Modi tour of Madhya Pradesh, Bihar and Assam: पीएम नरेंद्र मोदी आज से 25 फरवरी तक मध्य प्रदेश, बिहार और असम के दौरे पर रहेंगे. जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं और योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी खासतौर पर स्वास्थ्य, निवेश, कृषि और सांस्कृतिक क्षेत्रों में अहम योजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनका उद्देश्य देश की समृद्धि और विकास को गति देना है.
मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गरहा गांव में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट का शिलान्यास करेंगे. यह संस्थान 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनेगा और विशेष रूप से कैंसर मरीजों के इलाज के लिए समर्पित होगा. इस संस्थाbloन में आधुनिक उपकरण और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा होगी, जिससे समाज के सभी वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
ग्लोबल समिट का करेंगे उद्घाटन
सोमवार, 24 फरवरी को पीएम मोदी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे. इस समिट का उद्देश्य मध्य प्रदेश को एक वैश्विक निवेश हब के रूप में स्थापित करना है. समिट में विभिन्न उद्योगों जैसे फार्मा, मेडिकल डिवाइस, परिवहन, कौशल विकास, पर्यटन और एमएसएमई पर सत्र आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय सत्र भी होंगे, जिनमें वैश्विक दक्षिण देशों का सम्मेलन, लैटिन अमेरिका और कैरेबियन सत्र शामिल होंगे. समिट के दौरान तीन प्रमुख औद्योगिक प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें ऑटो शो, टेक्सटाइल एंड फैशन एक्सपो और ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट’ विलेज शामिल हैं.
24 तारीख को बिहार जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके साथ ही, पीएम मोदी मोतिहारी में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत विकसित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इंडिजिनस ब्रीड्स का उद्घाटन करेंगे. कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे. केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री मंगल पांडेय अन्य वरीय अधिकारी पीएम के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
25 फरवरी को असम दौरा
25 फरवरी को पीएम मोदी का असम दौरा प्रस्तावित है, जहां वे गुवाहाटी में ‘झूमोइर बिनंदिनी (मेगा झूमोइर) 2025’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह भव्य सांस्कृतिक उत्सव असम के चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों के 8,000 कलाकारों द्वारा झूमोइर नृत्य का प्रदर्शन होगा. यह कार्यक्रम असम के चाय उद्योग के औद्योगीकरण के 200 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक है और असम की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा.