23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi Gift: पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार और बंगाल का करेंगे दौरा, 12000 करोड़ का देंगे सौगात

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार के मोतिहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे. जबकि पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन करेंगे.

PM Modi Gift: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे को लेकर पीएमओ ने जानकारी दी है. जिसमें बताया गया कि पीएम मोदी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करेंगे. मोदी 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. मोतिहारी शहर के गांधी मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. रैली में लगभग पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री का यह राज्य का 53वां दौरा होगा.

प्रधानमंत्री का शुक्रवार को करेंगे दुर्गापुर में जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे और इस दौरान दुर्गापुर में बीजेपी की ओर से आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह राज्य के लिए 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे. पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में मोदी के इस दौरे को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है क्योंकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की 21 जुलाई को यहां शहीद दिवस रैली करेंगी. ‘‘प्रधानमंत्री बिहार से दुर्गापुर पहुंचेंगे. सबसे पहले वह एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जहां वह विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वह पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे.’’ इस महीने की शुरुआत में भाजपा की राज्य इकाई का नया अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य को नियुक्त किये जाने के बाद प्रधानमंत्री का यह पश्चिम बंगाल का पहला दौरा होगा.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel