23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी दिवस: ‘हिन्दी ने विश्व में भारत को सम्मान दिलाया’, PM मोदी ने ट्वीट कर दी देशवासियों को बधाई

हिंदी दिवस 2022: हिन्दी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिंदी दिवस के अवसर पर वीडियो पोस्ट कर सभी को शुभकामनायें दी है.

हिंदी दिवस: हिंदी भाषा को पसंद करने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है. आज के दिन यानि 14 सितंबर देशभर में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि दुनिया भर में लगभग 120 मिलियन लोग दूसरी भाषा के रूप में हिंदी बोलते हैं और 420 मिलियन से अधिक लोग इसे अपनी मातृभाषा के रूप में बोलते हैं. इस दिन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई राजनेताओं ने शुभकामना दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिये देशवासियों को हिन्दी दिवस की शुभकामना दी. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘हिन्दी ने विश्वभर में भारत को एक विशिष्ट सम्मान दिलाया है. इसकी सरलता, सहजता और संवेदनशीलता हमेशा आकर्षित करती है. हिन्दी दिवस पर मैं उन सभी लोगों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने इसे समृद्ध और सशक्त बनाने में अपना अथक योगदान दिया है.’

गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो पोस्ट कर दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस की शुभकामना देते हुए कहा ‘राजभाषा हिंदी राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधती है. हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है. मोदी सरकार हिंदी सहित सभी स्थानीय भाषाओं के समानांतर विकास के लिए प्रतिबद्ध है. मैं उन महान हस्तियों को सलाम करता हूं जिन्होंने संरक्षण और प्रचार में योगदान दिया है. सभी को ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं.’ साथ ही उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हिन्दी दिवस के अवसर पर मेरा संदेश.

Also Read: Hindi Diwas 2022:  आज मनाया जा रहा है  हिंदी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्‍व

भारतीय संस्कृति की अनन्य प्रतीक है हिंदी- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर हिंदी दिवस की बधाई दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी प्रदेश वासियों व हिंदी प्रेमियों को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हिंदी मात्र एक भाषा नहीं, अपितु भारतीय संस्कृति की अनन्य प्रतीक है. भारतीय संस्कारों, जीवन मूल्यों व आदर्शों की प्रबल संवाहक है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel