23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Narendra Modi in Kashmir: अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से कश्मीर में बही विकास की बयार, पीएम मोदी के काम से युवा गदगद

PM Modi in Kashmir : पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर श्रीनगर में ड्रोन उड़ाने पर अस्थायी रूप से बैन लगाया है. जानें पीएम मोदी को लेकर क्या बोल रहे हैं घाटी के युवा

PM Narendra Modi in Kashmir: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज भगवामय हो चुकी है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया है. यहां वे 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी को सुनने लगातार लोग सभास्थल पर पहुंच रहे हैं और ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगा रहे हैं. अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा है जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. आइए जानते हैं क्या कह रहे हैं युवा

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद कश्मीर में विकास की बयार

एक युवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद यहां विकास का काम तेजी से हो रहा है. यहां पहले कुछ लोगों का ही शासन चलता था. लेकिन पीएम मोदी के आने के बाद यहां किसी व्यक्ति विशेष की नहीं चलती बल्कि केवल विकास की बातें होती है. हम युवा पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत कर रहे हैं. लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए स्टेडियम तक पहुंच रहे हैं. यहां लंबी कतार लगी हुई है. सुबह तीन बजे से ही लोग यहां आ रहे हैं.

हमें मोदी जी पर बहुत ज्यादा विश्वास

एक अन्य स्थानीय युवक ने कहा कि मैं साऊथ कश्मीर से आया हूं. मेरे साथ गाड़ियों में हजारों लोग यहां पहुंचे हैं. हमें मोदी जी पर बहुत ज्यादा विश्वास है. 5 अगस्त 2019 के बाद कश्मीर में खुश की लहर दौड़ रही है. यह मोदी जी के कारण ही संभव हो पाया है. यहां जो काम किये जा रहे हैं उससे यहां की जनता खुश है. एक युवक ने कहा कि हम मोदी जी से मिलने आए हैं. बीजेपी ने यहां बहुत से काम किये हैं. घाटी के हर कोने से लोग यहां पहुंचे हैं.

PM Narendra Modi in Kashmir: डल झील पर समुद्री कमांडो, ड्रोन से निगरानी, कड़ी सुरक्षा के बीच पीएम मोदी पहुंचे श्रीनगर

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel