24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने बिरसा मुंडा का किया जिक्र, कहा- आदिवासी योद्धाओं का रहा है समृद्ध इतिहास

Mann Ki Baat कार्यक्रम का आज 106वां एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें पीएम मोदी ने त्योहार का जिक्र किया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म-जयंती से जुड़ा है.

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. आज कार्यक्रम का 106वां एपिसोड प्रसारित किया गया जिसमें पीएम मोदी ने त्योहार का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में त्योहारों की उमंग है आप सभी को आने वाले सभी त्योहारों की बहुत-बहुत बधाईयां…खादी की बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, सबको मिल रहा है, और, यही तो, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की ताकत है. इस महीने की शुरुआत में गांधी जयन्ती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई.

त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं, तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरुर खरीदें. साथियो, हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता हो ‘वोकल फॉर लोकल’ और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है ‘आत्मनिर्भर भारत’…

‘मेरा युवा भारत’ कार्यक्रम होगा शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर देशव्यापी मंच ‘मेरा युवा भारत’ शुरू किया जाएगा. ‘मेरा युवा भारत’ (माय भारत) के जरिये युवा राष्ट्र-निर्माण से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं.

‘मन की बात’ में बिरसा मुंडा का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी ने अपने सेनानियों का सम्मान हो या फिर हर घर तिरंगा, आजादी के अमृत महोत्सव में, लोगों ने अपने स्थानीय इतिहास को, एक नई पहचान दी है. बिरसा मुंडा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नवंबर में भगवान बिरसा की जयंती हैं. उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को देशभर में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा.

Also Read: दुनिया ‘मेड इन इंडिया’ फोन का कर रही है इस्तेमाल, आईएमसी में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले 15 नवंबर को पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मनाएगा. यह विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जन्म-जयंती से जुड़ा है. सच्चा साहस क्या है ये हम भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में आदिवासी योद्धाओं का समृद्ध इतिहास रहा है. मैं आशा करता हूं कि देश के अधिक से अधिक युवा अपने क्षेत्र की आदिवासी विभूतियों के बारे में जानेंगे और उनसे प्रेरणा लेंगे.

Asian Para Games में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की

पीएम मोदी ने कहा कि Asian Para Games में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की. मैं Para Asian Games में हिस्सा लेने वाले सभी Athletes को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. Special Olympics World Summer Games में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता Intellectual Disabilities का मुकाबला कर रहे अन्य बच्चों और परिवारों को भी प्रेरित करेगी.

अपने परिवार की हर छोटी-मोटी आवश्यकता लोकल से करें पूरी

प्रधानमंत्री ने ऐसे उत्पादों को खरीदते समय डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि जब आप भारत में बने, भारतीयों द्वारा बनाए गए उत्पादों से अपनी दिवाली रोशन करेंगे और अपने परिवार की हर छोटी-मोटी आवश्यकता लोकल से पूरी करेंगे, तो त्योहार की जगमगाहट ज्यादा बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय लोगों का जीवन शानदार बनेगा. इससे भारत भी आत्मनिर्भर बनेगा. सरदार पटेल की जयंती का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस अवसर पर 31 अक्टूबर को गुजरात में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है, लेकिन इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

‘मेक इन इंडिया’ ही चुनते जाइए

भारत को आत्मनिर्भर बनाइए, ‘मेक इन इंडिया’ ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रौशन बने, दिलचस्प बने. उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर का दिन हम सभी के लिए बहुत विशेष होता है. इस दिन हमारे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती मनाते हैं. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. मैंने पिछले दिनों देश के हर गाँव से, हर घर से मिट्टी संग्रह करने का आग्रह किया गया था. हर घर से मिट्टी संग्रह करने के बाद उसे कलश में रखा गया, फिर अमृत कलश यात्राएं निकाली गईं.

कहां प्रसारित किया गया रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’

उल्लेखनीय है कि मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आकाशवाणी, दूरदर्शन, और AIR एप पर उपलब्ध होता है जिसे आप आसानी से सुन सकते हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनल्स पर भी इस कार्यक्रम को प्रसारित किया जाता है. जैसे ही हिंदी प्रसारण खत्म होता है, इस प्रोग्राम का क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रसारण किया जाता है.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा 15 नंवबर को, बिरसा मुंडा को नमन करने आएंगे खूंटी

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel