27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक! चॉपर उड़ान मार्ग में छोड़े काले गुब्बारे, कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में

PM Narendra Modi Security Lapse: हेलीकॉप्टर की उड़ान के रास्ते में काले गुब्बारे छोड़े गये, जिसे एसपीजी बड़ी सुरक्षा चूक के तौर पर देख रहा है. हालांकि, राज्य की पुलिस ने सुरक्षा में सेंध की बात से इंकार किया है, लेकिन इस संबंध में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है.

PM Narendra Modi Security Lapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से भीमावरम के लिए रवाना हुए, तो उनके हेलीकॉप्टर की उड़ान के रास्ते में काले गुब्बारे छोड़े गये, जिसे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) बड़ी सुरक्षा चूक के तौर पर देख रहा है. हालांकि, राज्य की पुलिस ने सुरक्षा में सेंध की बात से इंकार किया है, लेकिन इस संबंध में कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस के तीन अन्य कार्यककर्ताओं को काले गुब्बारों के साथ हवाई अड्डे में घुसने का प्रयास करने के लिए गिरफ्तार किया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाइड्रोजन से भरे काले गुब्बारे छोड़े

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए हवाई अड्डे पर करीब 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. आंध्रप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रधानमंत्री की राज्य की यात्रा के दौरान आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने समेत कई ‘वादे तोड़ने’ को लेकर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने की अपील की थी. प्रधानमंत्री स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए आंध्रप्रदेश आये थे. कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता गणवरम में स्थित हवाई अड्डे से काफी दूर एक गांव में निर्माणाधीन इमारत पर चढ़ गये और वहां से हाइड्रोजन से भरे काले गुब्बारे छोड़े.

Also Read: PM Modi In Andhra Pradesh: व्हील चेयर पर बैठीं किस महिला के चरणों में नत मस्तक हुए प्रधानमंत्री मोदी
गुब्बारे आसमान में काफी ऊपर तक पहुंच गये

कांग्रेस ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें गणवरम से एमआई-17एस हेलीकॉप्टर के गांव के ऊपर से गुजरते समय काले गुब्बारे हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जब दो हेलीकॉप्टर वहां से गुजर रहे थे, तब गुब्बारे आसमान में काफी ऊपर तक पहुंच गये थे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वे हेलीकॉप्टरों के करीब पहुंच गये थे. बिना किसी घटना के प्रधानमंत्री की यात्रा पूरी हो गयी, जिसके बाद एसपीजी ने राहत की सांस ली, जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है.


एसपीजी ने आंध्रप्रदेश सरकार से स्पष्टीकरण मांगा

एसपीजी ने काले गुब्बारे छोड़े जाने को काफी गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. एसपीजी ने राज्य की पुलिस से पूछा है कि अगर गुब्बारों के साथ ड्रोन भी होते, तो क्या होता. कृष्णा जिले के पुलिस अधीक्षक पी जोशुआ ने से कहा कि हवाई अड्डे पर कोई सुरक्षा चूक नहीं हुई. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे से साढ़े चार किलोमीटर दूर सुरमपल्ली गांव में निर्माणाधीन इमारत से गुब्बारे छोड़े. जब उन्होंने गुब्बारे छोड़े, तब तक प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे से उड़ान भर चुका था.’

गुब्बारे छोड़ने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

हालांकि, एसपी ने कहा कि महिला विंग की नेता एस पद्माश्री समेत कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, क्योंकि वे काले गुब्बारों के साथ हवाई अड्डे में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने गुब्बारे फोड़ दिये. जोशुआ ने कहा, ‘उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सुरमपल्ली में काले गुब्बारे छोड़ने वाले दो में से एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel