22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुछ अलग ही लुक में पोंगल मनाने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ऐसे की पूजा और गाय को खिलाया खाना, देखें वीडियो

पोंगल की बात करें तो इस दिन से ही तमिल नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. इस त्योहार के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली में राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पहुंचे. देखें ये खास वीडियो

Pongal 2024: हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को बड़े उत्साह के साथ मनाने की परंपरा चली आ रही है. दक्षिण भारत में मकर संक्रांति के दिन पोंगल का पर्व मनाया जाता है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पहुंचे और यहां पोंगल समारोह में हिस्सा लिया. पुडुचेरी की उपराज्यपाल और तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन भी वहां मौजूद थे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पोंगल पर्व की मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. हर त्योहार गांव और किसान से जुड़ा हुआ है. सुख समृद्धि का प्रवाह होता रहे यही मेरी कामना है.

पीएम मोदी का वीडियो आया सामने

न्यूज एजेंसी एएनआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में वे कुछ अलग ही लुक में नजर आ रहे हैं. परंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी राज्य मंत्री एल मुरुगन के आवास पर पहुंचे और वहां पूजा में भाग लिया. चूल्हे पर एक घड़ेनुमा बरतन में वे कुछ डालते वीडियो में नजर आ रहे हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री ने गाय की पूजा की और कुछ खिलाया…उनके साउथ इंडियन पहनावे की सोशल मीडिया यूजर जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: Pongal 2023: आज से चार दिवसीय पोंगल शुरू, जानें क्या क्या है इसकी मान्यताएं

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोंगल के दिन तमिलनाडु के हर घर से पोंगल धारा का प्रवाह होता है. मेरी कामना है कि उसी तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और संतोष की धारा का प्रवाह निरंतर होता रहे. उन्होंने कहा कि लाल किले से मैंने जिस पंच प्राण का आह्वान किया उसका प्रमुख तत्व देश की एकता को ऊर्जा देना, इसे मज़बूत करना है. पोंगल के इस पावन पर्व पर हमें देश की एकता को सशक्त करने का संकल्प दोहराना है.

पोंगल क्यों मनाया जाता है

पोंगल की बात करें तो इस दिन से ही तमिल नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है. चार दिवसीय यह पर्व रोजाना अलग-अलग भगवानों की पूजा के लिए समर्पित होता है. उत्तर भारतीय राज्यों में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने की घटना को मकर संक्रांति और लोहड़ी के रूप में लोग मनाते हैं, तो वहीं दक्षिण भारत में सूर्य के उत्तरायण होने पर पोंगल का उत्सव मनाने की परंपरा चली आ रही है. मकर संक्रांति और लोहड़ी की तरह पोंगल का पर्व भी फसल काटने के बाद भगवान के प्रति आभार प्रकट करने के लिए लोग मनाते हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel