24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोन पर हुई भारत-मॉरीशस के पीएम की बात, पीएम मोदी ने भारत आने का दिया न्यौता

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के बीच हुई टेलीफोनिक बातचीत हुई. इस बातचीत में नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी, विकास सहयोग, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों से लोगों के बीच संपर्क को मजबूत करने जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर सहमति जताई.

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम से टेलीफोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और ऐतिहासिक संबंधों को और सुदृढ़ करने पर जोर दिया. पीएम मोदी ने रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने के प्रति साझा प्रतिबद्धता को दोहराया और द्विपक्षीय विकास सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री मोदी ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम रामगुलाम की सक्रिय भागीदारी की सराहना की और भारत की “विजन सागर” और “पड़ोसी पहले” नीति के तहत मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं में सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई. दोनों नेताओं ने रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, क्षमता निर्माण, और जनसंपर्क को मजबूत करने जैसे कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की.

पीएम मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भारत आने का दिया न्यौता

इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री को भारत आने का निमंत्रण भी दिया और दोनों नेताओं ने भविष्य में संपर्क में बने रहने की सहमति जताई. इससे पहले मार्च 2025 में पीएम रामगुलाम भारत यात्रा पर आए थे, जहां वे भारत के निमंत्रण पर मॉरीशस के नेशनल डे के मुख्य अतिथि बने थे.

मार्च 2025 की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए. इनमें INR-MUR में व्यापार को बढ़ावा देना, क्रेडिट सुविधा, MSME सहयोग, विदेश सेवा संस्थानों की साझेदारी, सुशासन, व्हाइट शिपिंग इन्फॉर्मेशन साझा करना, समुद्री विज्ञान में सहयोग, मॉरीशस में संसद भवन निर्माण और जल पाइपलाइन प्रोजेक्ट में भारत की सहायता जैसे महत्वपूर्ण समझौते शामिल रहे. इसने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया.

यह भी पढ़ें.. India On Iran Israel War: ईरान-इजराइल संघर्ष का समाधान कराने के लिए भारत तैयार, सीजफायर पर कह दी बड़ी बात

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel