Politics: आतंकवाद के मुद्दे पर राज्यसभा में बोलते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आतंकवाद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”मोदी सरकार आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. सरकार आतंकवाद को खत्म करने के लिए सभी कदम उठा रही है. नतीजतन, आतंकवादी गतिविधियों में 71% की कमी आयी है. उन्होंने कहा कि पहले आतंकवादियों का महिमामंडन किया जाता था. लेकिन, अब पीएम मोदी और आतंकवाद के प्रति उनकी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अंदरूनी इलाकों में आतंकवादी घटनाएं शून्य हैं. आतंकवादी या तो जेल जायेंगे या जहन्नुम जायेंगे.” गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि एनआइए को मजबूत किया गया है.
जांच एजेंसी का मुख्य उद्देश्य निष्पक्ष जांच
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी बनाने का उद्देश्य देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों की पारदर्शी व निष्पक्ष जांच करना है. वहीं एनआईए के मामलों के लिए जम्मू और रांची में एक-एक स्पेशल कोर्ट बनाए गए हैं. इसके अलावा देश में 30 न्यायालय हैं, जहां ऐसे मामले देखे जाते हैं. एनआईए की दोष सिद्धि दर 95.44 फीसदी है. आतंकी वित्त की स्थिति में यह सौ फीसदी है.
आतंकवाद के प्रति सरकार की जीरो टोलेरेंस नीति
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय ने कहा कि आतंकवाद के प्रति मोदी सरकार की जीरो टोलेरेंस की नीति है. एनआईए वर्तमान में ब्रिटेन की राजधानी लंदन और कनाडा की राजधानी ओटावा में भारतीय उच्चायोग तथा अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए हमलों की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीछे कौन लोग हैं और उनकी मंशा क्या थी, इसका जल्द खुलासा किया जाएगा.