23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pooja Singhal Suspension: IAS पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त करने पर भड़की बीजेपी, झारखंड की JMM-कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा

Pooja Singhal Suspension: भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुकीं झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त करने पर बीजेपी भड़क गई है. जेएमएस और कांग्रेस पर पार्टी ने हमला किया है.

Pooja Singhal Suspension: झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबन मुक्त करने पर राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा, “इंडिया गठबंधन की सरकारें, इंडिया गठबंधन वाले बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. लेकिन इनकी सरकारें इतनी भ्रष्ट रूप से काम करती हैं इसका शर्मनाक उदाहरण सामने आया है. आपने सुना होगा, झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुईं. उनके सीए से 16 करोड़ रुपये बरामद किए गए. पीएमएलए अधिकारियों ने उनसे 36 करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए. वे पिछले 28 महीनों से जेल में थीं. दिसंबर में उन्हें जमानत मिली और 21 जनवरी को उनका निलंबन वापस लेकर उन्हें बहाल कर दिया गया.”

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से मांगा जवाब

बीजेपी नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने पूजा सिंघल के मामले में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, जिसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है और पीएमएलए कोर्ट ने मामला दर्ज किया है, करोड़ों रुपये बरामद किए गए, जेल से बाहर आते ही उन्हें बहाल कर दिया गया. कांग्रेस भी झारखंड सरकार का हिस्सा है और उन्हें जवाब देना होगा कि क्या हो रहा है. मेरा सवाल राहुल गांधी से है जो संविधान को हाथ में लेकर घूमते हैं. हम इसकी निंदा करते हैं और कांग्रेस से जवाब मांगते हैं.”

यह भी पढ़ें: ‘रावण को हिरण बताना’ केजरीवाल को पड़ा भारी, BJP ने किया पलटवार

दिल्ली की जनता केजरीवाल और राहुल गांधी की मिलीभगत को जान गई है: रविशंकर

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “चुनाव आ गए हैं, इसलिए वे शोर मचाएंगे. वे किसके खिलाफ आरोप नहीं लगाते? वे प्रधानमंत्री, उपराज्यपाल और विपक्ष के खिलाफ आरोप लगाते हैं. लेकिन राहुल गांधी के खिलाफ नहीं. राहुल गांधी ने एक दिन उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा. उनसे इस बारे में पूछा गया, लेकिन उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. दोनों ही भाजपा को हराना चाहते हैं और इस बार दिल्ली की जनता दोनों को हराना चाहती है.” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव के लिए अपनी रैली रद्द करने पर वे कहते हैं, “जब भी वे मैदान में उतरेंगे, उन्हें केजरीवाल की आलोचना करनी होगी. उन्हें जोरदार तरीके से बोलना होगा. क्या कांग्रेस पार्टी दिल्ली चुनाव गंभीरता से लड़ रही है? नहीं. जनता इस मिलीभगत को समझती है और वे इसका जवाब देंगे.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो किया जारी

यह भी पढ़ें: पीएमएलए कोर्ट के बाद अब झारखंड सरकार से भी पूजा सिंघल को मिली बड़ी राहत

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel