27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Priyanka Gandhi in Lok Sabha : लोकसभा में प्रियंका गांधी का प्यार से स्वागत किया जाएगा, रॉबर्ट वाड्रा ने कहा

Priyanka Gandhi in Lok Sabha : 35 साल तक स्टार प्रचारक और संकट मोचक प्रियंका गांधी वॉड्रा लोकसभा पहुंचीं हैं. जानें उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा

Priyanka Gandhi in Lok Sabha : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वॉड्रा के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, ”मुझे उम्मीद है कि उनका बहुत प्यार से स्वागत किया जाएगा. बीजेपी जिन मुद्दों को छिपा रही है, वे उन्हें उठाएंगी. यह उनका पहला दिन है, मुझे उम्मीद है कि उनका अच्छे से स्वागत किया जाएगा.”

संसद में गांधी-नेहरू परिवार तीन सदस्य

इस साल हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी यूपी के रायबरेली और वायनाड से चुनाव जीते थे. बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इसके बाद उपचुनाव करवाए गए. वायनाड से प्रियंका के जीतने के बाद यह पहली बार है कि संसद में गांधी-नेहरू परिवार के तीन सदस्य होंगे. भाई राहुल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं और मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सदस्य हैं. प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं.

राजनीति में 35 साल का अनुभव है प्रियंका गांधी के पास

प्रियंका 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले सक्रिय राजनीति में उतरी थीं. उनके पास राजनीति में 35 साल का अनुभव है. वह 1989 में अपने पिता राजीव गांधी के साथ 17 साल की उम्र में पहली बार चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुई थीं. इसका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार वायरल हो चुका है.

Read Also : Wayanad By Poll: संसद में पहली बार एक साथ नजर आएंगे राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी

प्रियंका गांधी कितने वोट से जीतीं

चुनाव आयोग के अनुसार, प्रियंका गांधी को कुल 6,22,338 वोट मिले हैं, जबकि वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के सत्यन मोकेरी को 2,11,407 वोट मिले.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel