23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Priyanka Gandhi Net Worth: दिल्ली में फॉर्म हाउस, पति के पास करोड़ो… कितनी संपत्ति की मालकिन प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi Net Worth: प्रियंका गांधी मौजुदा समय में राज्यसभा की सांसद हैं. इनके संपत्ति को लेकर अकसर चर्चा होता है. आइए आज आपको प्रियंका गांधी के संपत्ति के बारे में जानते हैं.

Priyanka Gandhi Net Worth: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा फिर एक बार चर्चा में है. रॉबर्ट वाड्रा पर चल रही जांच के समय प्रियंका गांधी उनके साथ नजर आ रही हैं. प्रियंका गांधी की संपत्ति की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. प्रियंका गांधी की कुल चल संपत्ति 4.24 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि उनके पास करीब 7.74 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

कितनी संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका गांधी

चुनावी हलफनामे के मुताबिक प्रियंका ने 1.09 करोड़ रुपये की एक संपत्ति खरीदी है. जिस पर उन्होंने 5.05 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य कराया. इसके अलावा उन्हें 2.10 करोड़ रुपये की संपत्ति विरासत में मिली है. उन्होंने अपने ऊपर कुल 15.75 लाख रुपये की देनदारियां भी घोषित की हैं.

पति रॉबर्ट वाड्रा हैं कहीं ज्यादा अमीर

प्रियंका गांधी के मुकाबले उनके पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति कहीं ज्यादा है. वाड्रा के पास कुल 37.91 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास कई बड़ी कंपनियों जैसे इंफोसिस, टाटा पावर, NIIT, उषा मार्टिन और रेल विकास निगम लिमिटेड में निवेश है.

गाड़ी, गहने और कीमती धातुएं भी शामिल

प्रियंका गांधी के पास एक होंडा CRV कार है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये बताई गई है. यह कार उन्हें उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने गिफ्ट की थी. इसके अलावा उनके पास 1.15 करोड़ रुपये का सोना और करीब 29 लाख रुपये की चांदी भी है.

ED ने रॉबर्ट वाड्रा पर फिर कसा शिकंजा

यह केस 1 सितंबर 2018 को तौरू निवासी सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में दर्ज किया गया था. इसमें रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप है कि उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की. शिकायत के मुताबिक, फरवरी 2008 में स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने गुड़गांव के शिकोहपुर में 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा और फिर कमर्शियल लाइसेंस मिलने के बाद उसे DLF को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel