Public Holiday : मंगलवार से हम अप्रैल के महीने में इंटर कर जाएंगे. इस महीने छुट्टियों की भरमार होने वाली है. इन छुट्टियों में आप अपने परिवार के साथ इंज्वाय कर सकते हैं. झारखंड में एक अप्रैल को सरहुल की छुट्टी रहेगी. इससे पहले 31 मार्च को छुट्टी है. 30 मार्च को रविवार था जो साप्ताहिक अवकाश रहता है. इसका मतलब है कि महीने के अंत से अगले महीने की शुरूआत तक तीन दिनों की छुट्टी राज्य के लोगों को मिल चुकी है. अब बात अप्रैल के महीने में आने वाली छुट्टियों की करते हैं.
एक दिन की छुट्टी में पांच दिन का मजा
अप्रैल में पहला लॉन्ग वीकेंड 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. 10 अप्रैल को गुरुवार के दिन महावीर जयंती पड़ रही है. इस दिन छुट्टी रहेगी. 11 अप्रैल (शुक्रवार) को अगर आप एक दिन की छुट्टी ले लें, तो चार दिन की छुट्टी हो जाएगी. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 12 और 13 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी पहले से होगी. इसके बाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की छुट्टी पड़ रही है. इस तरह देखा जाए तो, केवल एक दिन की छुट्टी लेकर आप पूरे पांच दिन परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं.
18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लें छुट्टी का मजा
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी, जो शुक्रवार का दिन होगा. इसके बाद 19 और 20 अप्रैल को शनिवार और रविवार की छुट्टियां होंगी हीं. इस तरह, बिना किसी अतिरिक्त छुट्टी लिए आप तीन दिन आराम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Video: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, पांच-पांच किलो के दो IED बम बरामद
6 अप्रैल 2025 को रामनवमी है. इस दिन रविवार पड़ रहा है इसलिए पहले से ही साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
छुट्टियों का प्लान पहले कर लें तैयार
इन लॉन्ग वीकेंड से पहले प्लानिंग कर लें. कहीं बाहर घूमने जाना है तो होटल बुकिंग, ट्रेन या फ्लाइट टिकट पहले से कन्फर्म कर लें, ताकि आप परिवार के साथ आनंद ले सकें.