24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Public Holiday: 11 दिन स्कूल-ऑफिस-बैंक बंद, जानें छुट्टी के कारण

Public Holiday: 11 दिन स्कूल, ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे. आइए जानते हैं छुट्टी की वजह.

Public Holiday: मार्च के अंत के साथ ही अप्रैल का महीना दस्तक देने वाला है और इस महीने में छुट्टियों की भरमार रहेगी. अप्रैल 2025 में कई प्रमुख त्योहार और जयंती मनाई जाएंगी, जिनकी वजह से स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे. राम नवमी, महावीर जयंती, बैसाखी और डॉ. अंबेडकर जयंती जैसे प्रमुख अवसरों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवकाश घोषित किए गए हैं.

बैंकों की छुट्टियों का असर (Bank Holiday)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय त्योहारों पर भी बैंक अवकाश रखते हैं. अप्रैल में कई दिन ऐसे होंगे जब अलग-अलग राज्यों में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी, जिससे बैंकिंग कार्यों पर असर पड़ सकता है.

अप्रैल 2025 में कब और कहां रहेंगी छुट्टियां?

1 अप्रैल 2025 (मंगलवार)

ओडिशा दिवस: ओडिशा में अवकाश

सरहुल: झारखंड में अवकाश

5 अप्रैल 2025 (शनिवार)

बाबू जगजीवन राम जयंती (Babu Jagjivan Ram Jayanti) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अवकाश

6 अप्रैल 2025 (रविवार)

राम नवमी: राष्ट्रीय अवकाश, अरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, पांडिचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश

Public Holiday Declared On 11 Days
सांकेतिक फोटो- सोर्स- एआई

इसे भी पढ़ें: कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, वरना… सीएम योगी का बयान श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद पर

10 अप्रैल 2025 (गुरुवार)

महावीर जयंती: चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अवकाश

14 अप्रैल 2025 (सोमवार)

बोहाग बिहू: असम में अवकाश

महा विशुवा संक्रांति: ओडिशा में अवकाश

डॉ. अंबेडकर जयंती: पूरे भारत में राष्ट्रीय अवकाश

तमिल नव वर्ष: तमिलनाडु में अवकाश

विशु: केरल में अवकाश

15 अप्रैल 2025 (मंगलवार)

हिमाचल दिवस: हिमाचल प्रदेश में अवकाश

बंगाली नव वर्ष: त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में अवकाश

इसे भी पढ़ें: हाय रे महंगाई डायन! गेहूं 32, चावल 95, दाल 135 रुपए किलो, जानें सब्जी, फल और तेल के दाम

18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार)

गुड फ्राइडे: पूरे भारत में अवकाश

19 अप्रैल 2025 (शनिवार)

ईस्टर: नागालैंड में अवकाश

21 अप्रैल 2025 (सोमवार)

इसे भी पढ़ें: भूपेश बघेल के आवास पर CBI की छापेमारी, शराब घोटाले से जुड़ा मामला

बैसाखी: जम्मू-कश्मीर और पंजाब में अवकाश

29 अप्रैल 2025 (मंगलवार)

महर्षि परशुराम जयंती (Parshuram Jayanti) मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा,गुजरात, पंजाब और राजस्थान में अवकाश

30 अप्रैल 2025 (बुधवार)

बसव जयंती: कर्नाटक में अवकाश

इसे भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई के माह में रद्द रहेगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसे भी पढ़ें: मोबाइल नंबर से कैसे पता लगाएं किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट? ये है आसान तरीका

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता कितने साल तक चलता है स्मार्ट टीवी? जानिए इसकी लाइफ और मेंटेनेंस टिप्स

छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी राहत

अप्रैल में कई राज्यों में लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. इसका लाभ स्कूल-कॉलेज के छात्रों और सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा. खासकर उन लोगों को, जो सप्ताहांत में आने वाली छुट्टियों के साथ त्योहारों की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं.

यात्रा और बैंकिंग कार्यों की योजना बनाएं

अगर आप अप्रैल 2025 में बैंकिंग कार्यों या यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो छुट्टियों की लिस्ट को ध्यान में रखते हुए पहले से योजना बनाएं. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तिथियों पर अवकाश होने के कारण बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि बैंकिंग कार्यों की योजना पहले से तय कर ली जाए. अप्रैल 2025 का महीना त्योहारों और धार्मिक उत्सवों से भरा रहेगा, जिससे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकेंगे और साथ ही अपने धार्मिक अनुष्ठान पूरे कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा  

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel