27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Public Holiday: 4 दिन की छुट्टी, स्कूल-बैंक और सरकारी ऑफिस बंद, जानें कारण  

Public Holiday: मार्च 2025 में होली पर देश के कई राज्यों में चार दिन की छुट्टियां रहेंगी. बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.

Public Holiday: मार्च 2025 में राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों में लंबा अवकाश रहने वाला है. खासकर होली के अवसर पर लोगों को चार दिन की लगातार छुट्टियां मिलेंगी, जिससे वे त्योहार का आनंद उठाने के साथ-साथ घूमने का भी प्लान बना सकते हैं.

होली के उपलक्ष्य में चार दिन की छुट्टी

हिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है और इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. राजस्थान में इस बार होली के कारण चार दिन लगातार अवकाश रहेगा.

गुरुवार, 13 मार्च – होलिका दहन (अवकाश)

शुक्रवार, 14 मार्च – धुलेंडी (अवकाश)

शनिवार, 15 मार्च – साप्ताहिक अवकाश (कुछ सरकारी संस्थानों में)

रविवार, 16 मार्च – साप्ताहिक अवकाश

इस तरह, सरकारी कार्यालय और बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में बैंक और अन्य जरूरी काम पहले ही निपटा लेना बेहतर होगा ताकि अवकाश के कारण असुविधा न हो.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : खुलेआम एडल्ट कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं X-Insta-YT जैसे घर–घर में घुसे मोबाइल ऐप, क्या हुआ कि इतना नीचे गिर गया स्तर?

होली से बाजारों में बढ़ेगी रौनक

होली के समय बाजारों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिलती है. रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, गुजिया और कपड़ों की बिक्री में उछाल आने की संभावना है. चार दिनों की छुट्टियों के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ सकती है और व्यापारियों को अच्छा लाभ मिल सकता है.

दिल्ली और अन्य राज्यों में भी रहेगा अवकाश

सरकारी वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, दिल्ली और कई अन्य राज्यों में भी 13 मार्च से 16 मार्च तक सार्वजनिक अवकाश रहेगा. दिल्ली में फाइव-डे वर्किंग शेड्यूल होने के कारण यहां के सरकारी कर्मचारियों को भी लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी.

यात्रा और पर्यटन के लिए बेहतरीन मौका

होली के अवसर पर चार दिन की छुट्टी मिलने से लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने की योजना बना सकते हैं. यह अवकाश खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा अवसर होगा जो त्योहार के बाद कहीं बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं. मार्च 2025 में होली के अवसर पर चार दिन की लगातार छुट्टी रहेगी, जिससे लोग त्योहार का पूरा आनंद उठा सकेंगे. साथ ही, बाजारों में भीड़ बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इसलिए यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं या कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो समय रहते तैयारी कर लें.

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel