24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PayPal से आतंकी को पैसे, Amazon से विस्फोटक! FATF रिपोर्ट में पुलवामा अटैक पर बड़ा खुलासा

FATF Report: FATF की ताज़ा रिपोर्ट में भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए IED का एक महत्वपूर्ण घटक – एल्यूमीनियम पाउडर – Amazon से खरीदा गया था। इसके जरिए आतंकवादियों ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग कर हमला अंजाम दिया.

Pulwama Attack FATF Report: वैश्विक आतंकी वित्तपोषण निगरानी संस्था FATF (Financial Action Task Force) ने आतंकवादी फंडिंग को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में फरवरी 2019 के पुलवामा आतंकी हमले और अप्रैल 2022 के गोरखनाथ मंदिर हमले से जुड़ी नई जानकारियां साझा की गई हैं. FATF का कहना है कि इन हमलों में ई-कॉमर्स और ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग किया गया.

पुलवामा हमले में Amazon से खरीदा गया एल्यूमीनियम पाउडर

FATF की रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा हमले में इस्तेमाल किए गए IED (विस्फोटक उपकरण) का एक प्रमुख घटक एल्यूमीनियम पाउडर था, जिसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा गया था. यह सामग्री विस्फोट की तीव्रता बढ़ाने के लिए प्रयोग की गई. हमला जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा रचा गया था, जिसमें 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे.

गोरखनाथ मंदिर हमले में PayPal से हुई फंडिंग


रिपोर्ट के मुताबिक, 3 अप्रैल 2022 को गोरखनाथ मंदिर (उत्तर प्रदेश) पर हुए हमले में शामिल आतंकी को PayPal के ज़रिए 669,841 रुपये (लगभग $7,685) की फंडिंग की गई. इसके अतिरिक्त, एक अन्य विदेशी स्रोत से 10,323.35 रुपये (लगभग $188) भी भेजे गए थे. आतंकी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए VPN सेवाओं का सहारा लिया.

FATF ने की ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की भूमिका पर चिंता व्यक्त

FATF ने कहा है कि आतंकी अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑनलाइन मार्केटप्लेस का उपयोग केवल सामान खरीदने के लिए नहीं, बल्कि व्यापार आधारित मनी लॉन्ड्रिंग योजनाओं के तहत फंड मूवमेंट के लिए भी कर रहे हैं. रिपोर्ट में EPOM (ई-कॉमर्स पेमेंट और ऑर्डर मैनेजमेंट) सिस्टम का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है.

अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले की FATF ने की निंदा

FATF ने हाल ही में अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस तरह की घटनाएं वित्तीय सहायता के बिना संभव नहीं हैं. FATF अब अपने 200 सदस्य देशों और क्षेत्रों के सहयोग से आतंकी फंडिंग पर एक व्यापक विश्लेषण तैयार कर रहा है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel