23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Congress Crisis : कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी खतरे में ? कांग्रेस ने अचानक बुलाई विधायकों की बैठक

Punjab Congress Crisis : कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने इस बारे में जानकारी दी.

Punjab Congress Crisis : क्या पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा हरा है क्योंकि 40 विधायकों ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखा है. विधायकों के द्वारा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में जल्द से जल्द विधायक दल की बैठक बुलाने की मांग की गई थी.

कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है. एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने बीती रात को इस बारे में जानकारी दी. बताया जा रहा है कि आज शाम बुलाई गई बैठक में हरीश रावत, अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे.

हरीश रावत ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया है. इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध करता हूं.

इस ट्वीट पर गौर करें तो रावत ने इसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग करने का काम किया है. इसके बाद सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा कि एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है.

Also Read: बीजेपी-शिवसेना फिर साथ आएंगे!, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए सुलह के संकेत

यदि आपको याद हो तो पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे. इसमें कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel