23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक, पाकिस्तानी नाव की जब्ती के बाद अब पंजाब में ISYF के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

पंजाब की पुलिस ने पठानकोट में दो-दो बार हुए हैंड ग्रेनेड हमले का खुलासा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार करके इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. डीजीपी ने बड़ी बात कही है...

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक (PM Modi Security Lapse) और पाकिस्तानी नाव की जब्ती के बाद अब पंजाब में एक खतरनाक आतंकवादी मॉड्यूल का खुलासा (Terror Module Busted in Punjab) हुआ है. पंजाब पुलिस ने ग्रेनेड हमला (GranadeAttack) और पठानकोट आर्मी कैंप पर हमला के मामले को सुलझा लेने का भी दावा किया है. पंजाब पुलिस ने कहा है कि पठानकोट आर्मी कैंप पर जिन आतंकवादियों ने हमला किया था, उन्हें इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) समूह का समर्थन प्राप्त था. पुलिस ने इस समूह के 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया है कि आतंकवादी मॉड्यूल के जिन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अमनदीप उर्फ मंत्री, गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदी, परमिंदर कुमार उर्फ रोहित, राजिंदर सिंह उर्फ मालही, हरप्रीत सिंह उर्फ ढोलकी और रमन कुमार के रूप में हुई है. ये सभी गुरदासपुर के निवासी बताये गये हैं. पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने बताया है कि एसबीएस नगर पुलिस ने इनके पास से 6 हैंड ग्रेनेड (86P), 9 एमएम की एक पिस्टल, .30 बोर की एक राइफल के अलावा जिंदा कारतूस और मैगजीन बरामद हुए हैं.

पंजाब पुलिस की ओर से मीडिया को बताया गया है कि दो मौकों पर अज्ञात लोगों ने पठानकोट में हैंड ग्रेनेड से हमला किया था. 11 नवंबर 2021 को एक बार चक्की पुल के पास ग्रेनेड से हमला किया गया, जबकि दूसरी बार 21 नवंबर को पठानकोट स्थित सेना के 21 सब-एरिया के त्रिवेणी द्वार के बाहर हमला किया गया था. ज्ञात हो कि हाल ही में पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. प्रदर्शनकारियों ने पीएम के काफिले का रास्ता रोका और प्रधानमंत्री को 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा.

Also Read: पंजाब को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बल ने बरामद किया टिफिन बम, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बाद फिरोजपुर जिला में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमा चौकी के पास से एक पाकिस्तानी नाव को जब्त किया था. इससे पहले, कई पाकिस्तानी ड्रोनों ने जिला में भारतीय सीमा में सेंध लगायी थी. बीएसएफ के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि लकड़ी की नाव को इंटरनेशनल बॉर्डर पर डीटी मॉल सीमा चौकी के पास गश्ती के दौरान बीएसएफ के 136 बटालियन के जवानों ने देखा. ऐसी नावों का इस्तेमाल सीमा पार से ड्रग्स और हथियार भेजने के लिए किये जाते हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel