Punjab Police: पंजाब में भारतीय सेना के उच्च अधिकारी के साथ पटियाला पुलिस की हाथापाई का वीडियो सामने आने के बाद राज्य की सियासत में गर्मी आ गई है. सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक पुलिसकर्मी को सेना के अधिकारी के साथ मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद पटियाला पुलिस के 12 पुलिस अधिकारियों और कई उच्च अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है.
पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री ने क्या लिखा पोस्ट में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू द्वारा 17 मार्च को एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “पंजाब पुलिस का शर्मनाक व्यवहार. पटियाला पुलिस के अधिकारियों ने एक सेवारत सेना कर्नल के साथ मारपीट की. सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद सही कार्रवाई नहीं की गई.”
Disgraceful behavior by @PunjabPoliceInd!
— Balbir Singh Sidhu (@BalbirSinghMLA) March 17, 2025
A serving Army Colonel was brutally assaulted by Patiala Police officers, yet no proper action has been taken despite CCTV evidence. pic.twitter.com/UIsuXAgm5a
क्या बोले कांग्रेस के नेता?
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से अपील करते हुए इस घटना की जांच करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर सेना के अधिकारियों के साथ इस तरह का व्यवहार होता है, तब आम आदमी के साथ क्या होगा?
कितने दिनों बाद आएगी जांच रिपोर्ट?
पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारी नानक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेना के अधिकारी के साथ मारपीट मामले में 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. साथ ही इस घटना की जांच की जा रही है. 45 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाएगी. निलंबित अधिकारियों में हेड कांस्टेबल, सहायक उपनिरीक्षक और अन्य कई रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
क्या है पूरी घटना?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 14 मार्च की है. जब सेना के अधिकारी कर्नल पुष्पिंदर बाथ अपने बेटे और पत्नी के साथ बाहर खाना खाने गए थे. उन्होंने अपनी गाड़ी सरकारी अस्पताल के बाहर, रास्ते के दुकान के किनारे पार्क की थी. उनके बेटे द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, जब वे बाहर खा रहे होते हैं, तभी पुलिस अधिकारी वहां आ जाते हैं. पुलिस अधिकारी उस जगह पर अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए उनसे वहां से उनकी गाड़ी हटाने को बोलते हैं. कर्नल पुष्पिंदर बाथ को उनके बात करने का तरीका सही नहीं लगता है. वह उनसे इस तरह बात न करने को कहते हैं. तभी पुलिस अधिकारी उन पर हाथ उठा देता है और रोकने गए उनके बेटे के साथ भी मारपीट करने लगते हैं.
यह भी पढ़े: Mahakumbh 2025 : महाकुंभ से अनेक अमृत निकले, लोकसभा में बोले पीएम मोदी
यह भी पढ़े: ‘मैं पीएम मोदी का समर्थन करना चाहता…’ Rahul Gandhi ने क्यों कहा ऐसा?|Rahul Gandhi On Mahakumbh 2025