Puri Jagannath Yatra Stampede : पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान भगदड़ की खबर है. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भगवान जगन्नाथ के दर्शन के दौरान भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. हादसा गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ. हादसे में 50 से ज्यादा घायल हो गए.
#WATCH | Odisha: A stampede has been reported during the Rath Yatra in Puri. Further details are awaited.
— ANI (@ANI) June 29, 2025
(Visuals from outside the post-mortem centre in Puri) pic.twitter.com/4mOTnE6QTe
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी शवों को पुरी मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
STORY | 3 killed, 50 injured in stampede near Shree Gundicha Temple in Odisha's Puri
— Press Trust of India (@PTI_News) June 29, 2025
READ: https://t.co/DBbESsCYtQ
VIDEO | Visuals from Puri district hospital where injured are being admitted. pic.twitter.com/0b9TLnBZUB
भगदड़ तड़के करीब चार बजे मची
पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ एस. स्वैन ने बताया कि घटना तड़के करीब चार बजे हुई, जब सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर के पास इकट्ठा हुए. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छह लोगों की हालत गंभीर है. मृतकों की पहचान बोलागढ़ की निवासी बसंती साहू और बालीपटना के निवासी प्रेमकांत मोहंती व प्रवती दास के रूप में हुई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.
रथ यात्रा देखने के लिए जमा थी भारी भीड़
यह हादसा उस समय हुआ जब रथ यात्रा देखने के लिए भारी भीड़ जमा थी. इस दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान लोग नीचे गिरने लगे और कुचल गए. बताया जा रहा है कि जिस जगह भगदड़ हुई, वहां पर्याप्त पुलिस या सुरक्षा बल तैनात नहीं थे.
रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर मची अफरा-तफरी
अधिकारियों ने बताया कि अनुष्ठान के लिए सामग्री ले जा रहे दो ट्रकों के भगवान जगन्नाथ और उनके भाई भगवान बलभद्र एवं देवी सुभद्रा के रथों के पास भीड़भाड़ वाले स्थान पर घुसने के बाद अफरा-तफरी मच गई.