27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Puri Stampede : लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, भीड़ बढ़ गई, जानें गुंडिचा मंदिर के पास कैसे मची भगदड़

Puri Stampede : ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास मची भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में 50 अन्य घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में घायल 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. वीडियो में देखें प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

Puri Stampede : ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास रविवार तड़के भगदड़ मचने से कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 50 लोग घायल हो गए. यह घटना सुबह करीब चार बजे हुई जब सैकड़ों लोग दर्शन के लिए जुटे थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद प्रत्यक्षदर्शियों का वीडियो आया है. इसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.

पुरी के रहने वाले स्वाधीन कुमार पंडा ने कहा, “मैं कल रात 2-3 बजे तक मंदिर के पास ही था, लेकिन प्रबंधन ठीक नहीं था. वीआईपी के लिए नया रास्ता बनाया गया था और आम लोगों को दूर से ही बाहर निकलने को कहा गया था. लोग प्रवेश द्वार से ही बाहर निकलने लगे, जिससे भीड़ बढ़ गई. पुलिस की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी, क्योंकि कई अनधिकृत पास वाली गाड़ियां मंदिर के पास आ गईं. प्रशासन ने भीड़ को ठीक से नियंत्रित नहीं किया.’’

आगे उन्होंने बताया,’’सबसे बड़ी समस्या निकास द्वार की थी. रथ यात्रा के दिन भी कई लोगों की मौत हुई थी, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इसका खुलासा नहीं किया और कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ. आज तीन लोगों की मौत हुई है. इसके लिए ओडिशा प्रशासन जिम्मेदार है. रात में वहां कोई पुलिस, प्रशासन नहीं था.”

यह भी पढ़ें : Puri Jagannath Yatra Stampede : पुरी में रथ यात्रा के दौरान गुडिंचा मंदिर के पास भगदड़, तीन की मौत

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel