24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरंग से बाहर आए मजदूर तो खुशी में जमकर थिरके मुख्यमंत्री धामी, आवास पर मनाया इगास बग्वाल’, देखें वीडियो

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाले जाने की खुशी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर 'इगास बग्वाल' समारोह के दौरान आतिशबाजी की गई. सीएम धामी ने कहा, उनकी दिवाली मंगलवार को आई जब सुरंग के अंदर 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अपने आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह का आयोजन किया. इस दौरान सीएम धामी को जमकर थिरकते हुए देखा गया. दरअसल उत्तरकाशी के सुरंग में पिछले 17 दिनों से 41 मजदूर फंसे थे, जिन्हें सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है. सफल रेश्क्यू ऑपरेशन की खुशी में मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर इगास बग्वाल का आयोजन किया.

सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए श्रमिकों के परिजन से धामी ने की मुलाकात, साथ में किया रात्रिभोज

मुख्यमंत्री धामी ने सिल्कयारा सुरंग से बचाए गए 41 श्रमिकों में से कुछ के परिवारों से मुलाकात की. ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान देहरादून में सीएम धामी ने अपने आवास पर एक साथ रात्रिभोज भी किया.

सीएम आवास पर आतिशबाजी

सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाले जाने की खुशी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर ‘इगास बग्वाल’ समारोह के दौरान आतिशबाजी की गई. सीएम धामी ने कहा, उनकी दिवाली मंगलवार को आई जब सुरंग के अंदर 17 दिन तक फंसे रहे 41 श्रमिकों को बाहर निकाला गया. उन्होंने कहा कि श्रमिकों के निकलने से वह उतने ही प्रसन्न हैं जितना कि उनके परिवारवाले हैं. धामी ने कहा, मेरी दिवाली, इगास या देव दिवाली हुई जब श्रमिक बाहर आए. उत्तराखंड में दिवाली के दस दिन बाद इगास मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि श्रमिक उनके परिवार की तरह हैं. आखिरकार वे हमारे लिए काम करते हैं…देश के लिए काम करते हैं.

Also Read: उत्तराखंड टनल में फंसे सुखराम बेदिया के घर पहुंची प्रभात खबर की टीम, वीडियो में देखें- क्या बोले परिजन

सीएम धामी ने बौखनाग देवता जताया आभार

सुरंग से सभी 41 मजदूरों को बाहर निकाले जाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बौखनाग देवता का आभार जताया. जब मजदूर फंसे थे, तब सुरंग के बाहर बौखनाग की पूजा शुरू हो गई थी.

धामी ने हादसे के बाद राज्य में जारी सभी सुरंग परियोजनाओं की समीक्षा करने का लिया फैसला

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी सुरंग परियोजनाओं की समीक्षा करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य में ऐसी कई परियोजनाएं चल रही हैं. हमने उनकी समीक्षा करने का निर्णय किया है. हमें विकास चाहिए लेकिन पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच संतुलन होना चाहिए. हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी कहा था कि सरकार सभी निर्माणाधीन सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट करेगी.

अब और कैसे हुआ हादसा

गौरतलब है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही साढ़े चार किलोमीटर लंबी सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह जाने से उसमें 41 श्रमिक फंस गए थे जिन्हें युद्धस्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के बाद मंगलवार को सकुशल बाहर निकाल लिया गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel