Radhika Yadav Murder : गुरुग्राम में 25 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी की हत्या प्लान करके की गई. यह गुस्से में उठाया गया कदम नहीं था. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गोलीकांड से पहले दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हुई थी, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, 51 वर्षीय दीपक यादव ने कथित रूप से अपनी बेटी राधिका यादव को गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे उनके तीन मंजिला घर (सुषांत लोक-2 के ब्लॉक-जी) की रसोई में नाश्ता बनाते समय चार गोलियां मार दीं.
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने बताया, “पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने हत्या की योजना पहले से बनाई थी.” उन्होंने आगे कहा, “आमतौर पर वह सुबह दूध लेने खुद जाता था, लेकिन गुरुवार को उसने अपने बेटे को भेज दिया. जब वह राधिका के साथ घर में अकेला रह गया, तो उसने नाश्ता बनाते समय उस पर चार गोलियां चला दीं.”
राधिका की मां मंजू यादव की भूमिका की भी पड़ताल
कुमार ने कहा, “गांववालों की तानों के बाद दीपक द्वारा अपनी बेटी से अकैडमी बंद कराने का निर्णय ही अब तक सामने आया एकमात्र कारण है. हम उससे और पूछताछ कर रहे हैं ताकि कई अन्य बातों की पुष्टि की जा सके.” पुलिस ने यह भी बताया कि जांच राधिका की मां मंजू यादव की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है. कुमार ने कहा, “आरोपी दीपक यादव ने अभी तक कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है, न ही यह पुष्टि की है कि उसकी पत्नी को इस योजना की जानकारी थी. लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि उसे कुछ जानकारी हो सकती थी.”
मंजू यादव ने बयान देने से किया इनकार
मंजू यादव ने पुलिस को बयान देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वह वारदात के समय फ्लैट में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें बुखार था और उन्होंने कुछ नहीं देखा. शुक्रवार को दीपक को शहर की अदालत में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया. पुलिस ने बताया कि वह उसकी स्वीकारोक्ति के आधार पर कई बिंदुओं पर पूछताछ करेगी.
राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी
मामले को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है. इसमें कहा गया है कि उनके मूल गांव वजीराबाद के एक पुराने पड़ोसी ने बताया कि दीपक राधिका की पसंद के जीवनसाथी से खुश नहीं था. 47 वर्षीय पड़ोसी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके पिता उसी जाति में शादी करवाना चाहते थे. वह पुराने ख्यालों और रूढ़िवादी सोच वाले व्यक्ति थे.”