23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘वोट चोरी में निर्वाचन आयोग शामिल’, राहुल गांधी का आरोप, कहा ‘सबूत के इस ‘एटम बम’ के फटने से कोई नहीं बचेगा’

Election Commission: राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि निर्वाचन आयोग भाजपा के लिए वोटों की चोरी करता है. उन्होंने दावा किया है कि निर्वाचन आयोग के खिलाफ उन्हें पुख्ता सबूत मिले हैं. उन्होंने सबूतों को ‘एटम बम’ बताते हुए कहा कि इसके फटने के बाद आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.

Election Commission: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि उन्हें पुख्ता सबूत मिले हैं कि निर्वाचन आयोग ‘वोटों की चोरी’ में शामिल है. उनका कहना है कि आयोग भाजपा के लिए वोटों की चोरी करता है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनके पास जो सबूत हैं वह ‘एटम बम’ की तरह हैं, जिनके फटने के बाद आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी.

संसद परिसर के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, ‘‘मैंने बोला है कि वोट चोरी हो रही है. अब हमारे पास इसे साबित करने के लिए एकदम पुख्ता सबूत हैं कि निर्वाचन आयोग वोट चोरी में शामिल है.’’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘मैं इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में नहीं बोल रहा हूं. मैं यह बात 100 प्रतिशत सबूत के साथ कह रहा हूं.’’ उनका कहना है कि जैसे ही वह इस सबूत को जारी करेंगे, वैसे ही पूरे देश को पता लग जाएगा कि भाजपा के लिए आयोग वोट चोरी करा रहा है.

लोकसभा की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि, ‘‘हमें मध्य प्रदेश (विधानसभा चुनाव) में संदेह था, लोकसभा चुनाव में संदेह था.’’ उनका कहना है कि उन्हें शक था कि बाद के विधानसभा चुनावों में वोटर जोड़े गए. उन्होंने आगे कहा कि वोट की हेराफेरी का पता लगाने के लिए उन्होंने जांच शुरू की. इस जांच में छह महीने का समय लगा. राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘हमें जो मिला है वो एटम बम है, जब फटेगा तो निर्वाचन आयोग आपको कहीं नहीं दिखेगा.’’

राहुल गांधी ने चेतावनी देते हुए कहा कि, ‘‘निर्वाचन आयोग में जो भी यह काम कर रहे हैं, उन्हें माफ नहीं किया जाएगा. ये लोग हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, यह राष्ट्रद्रोह है.’’ आगे उन्होंने कहा कि, ‘‘आप लोग कार्यरत हों या रिटायर्ड हो गए हों, हम आपको ढूंढ निकालेंगे और सजा दिलवाएंगे.’’

आपको बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई को निर्वाचन आयोग ने राहुल गांधी के इस दावे पर कड़ी आपत्ति जताई थी. आयोग ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष के नेता न केवल ‘‘बेबुनियाद आरोप’’ लगा रहे हैं, बल्कि एक संवैधानिक संस्था को ‘‘धमकाने’’ की भी कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़े: Trump Import Tariff List: अमेरिका का टैरिफ धमाका, 1 अगस्त से चीन-ब्राजील समेत कई देशों पर भारी शुल्क

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel