Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बिहार पुलिस ने गुरुवार को दरभंगा में रोक दिया. राहुल आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत करने जा रहे थे. कांग्रेस ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- छात्रों से संवाद करने से रोका जाना तानाशाही की पराकाष्ठा है. खरगे ने यह दावा भी किया कि बिहार के लोग जनता JDU और BJP को माकूल जवाब देंगे.
बिहार इस अन्याय को याद रखेगी : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “अब क्या दलित, वंचित, पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करना संविधान के खिलाफ है? क्या उनकी शिक्षा, उनकी भर्ती परीक्षा और नौकरियों के बारे में उनसे बातचीत करना कोई पाप है?” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “लोकतंत्र की जन्मस्थली, बिहार इस अन्याय को याद रखेगी और समय आने पर जद(यू) और भाजपा को इसका उचित जवाब भी देगी.”
राहुल गांधी को रोकना शर्मनाक, निंदनीय एवं कायराना कृत्य : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम के तहत छात्रों से संवाद करने जा रहे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को रोकना “शर्मनाक, निंदनीय एवं कायराना कृत्य” है. उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “तानाशाही पर उतारू जद(यू)-भाजपा गठबंधन की सरकार को यह बताना चाहिए कि क्या बिहार में नेता प्रतिपक्ष का जाना अपराध है, या दलितों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों की आवाज उठाना अपराध है?” प्रियंका गांधी ने इस बात पर जोर दिया कि न्याय और क्रांति की धरती बिहार की जनता यह तानाशाही बर्दाश्त नहीं करेगी.