23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Parliament Session: राहुल गांधी ने अग्निवीर को बताया ‘यूज एंड थ्रो मजदूर’, राजनाथ सिंह और शाह ने किया पलटवार

Parliament Session: अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने अग्निवीर को 'यूज एंड थ्रो मजदूर' बताया. राहुल गांधी ने कहा, अग्निवीर को प्रधानमंत्री शहीद नहीं मानते.

Parliament Session: सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए अग्निवीर योजना पर बोलते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, एक अग्निवीर ने बारूदी सुरंग विस्फोट में अपनी जान गंवा दी, लेकिन उसे ‘शहीद’ नहीं कहा गया. ‘अग्निवीर’ एक इस्तेमाल करो और फेंक दो वाला मजदूर है.

राजनाथ सिंह और अमित शाह ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के आरोपों पर कहा, नेता प्रतिपक्ष सदन को गुमराह कर रहे हैं. अग्निवीर शहीदों को 1 करोड़ रुपये दिया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, सदन झूठ बोलने की जगह नहीं है. राजनाथ सिंह ने कहा, अग्निवीर जैसी योजना कई देशों में है, वहां किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है.

शहीद होने पर अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है: राजनाथ सिंह

विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल गांधी को गलत बयान देकर सदन को गुमराह करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए या युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है.

NEET परीक्षा पर भी राहुल गांधी ने सरकार पर बोला हमला

राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा, नीट परीक्षा अब प्रोफेशनल एग्जाम नहीं रहा. नीट कमर्शियल एग्जाम बन गया है. राहुल ने कहा, 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुए. राहुल गांधी ने कहा, केंद्र सरकार ने रोजगार को खत्म कर दिया. उन्होंने नीट पर एक दिन चर्चा की मांग की.

राहुल गांधी द्वारा भगवान शिव की तस्वीर दिखाने पर हंगामा

लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने भगवान शिव की तस्वीर दिखाई और केंद्र सरकार पर हमला किया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने आपत्ति जताते हुए कहा, आप नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, सदन की गरिमा और मर्यादा बनाए रखें और नियमों का पालन करें. इसपर भारी हंगामा हुआ. बाद में अध्यक्ष ओम बिरला ने नियम बताते हुए कहा, सदन में तस्वीर दिखाने का नियम नहीं है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel