23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘एक तरफ नाटक, दूसरी तरफ अपशब्द’, राहुल गांधी द्वारा वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद BJP की प्रतिक्रिया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद भाजपा की प्रतिक्रिया आयी है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि यह अच्छी बात है. यह इस देश की खूबसूरती होती थी कि आप अपने विपक्षी नेताओं की इज़्ज़त करते थे. लेकिन बदकिस्मती से जो नयी हुकूमत आयी है उन्होंने इस मुल्क की तमाम बुनियादों को हिला कर रख दिया है.

वहीं राहुल गांधी द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने को लेकर भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी को बताना होगा कि एक तरफ वह नाटक कर श्रद्धांजलि देने सदैव अटल पर जाते हैं और दूसरी तरफ आपके नेता अपशब्दों का उपयोग करते हैं. यह दिखाता है कि आपके अंदर कितना ज़हर है.

Undefined
'एक तरफ नाटक, दूसरी तरफ अपशब्द', राहुल गांधी द्वारा वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद bjp की प्रतिक्रिया 3
राहुल गांधी ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और लाल बहादुर शास्त्री की समाधियों के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता रहे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद से कई नेताओं का बयान सामने आ रहा है.

Also Read: राहुल गांधी ने बापू, नेहरू, इंदिरा, अटल बिहारी वाजपेयी और जगजीवन राम की समाधियों पर अर्पित की श्रद्धांजलि

राहुल गांधी सबसे पहले अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ गये और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’, नेहरू की समाधि ‘शांति वन’, लाल बहादुर शास्त्री की समाधि ‘विजय घाट’, महात्मा गांधी की समाधि राजघाट और वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पूर्व उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम की समाधियों पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

गांधी परिवार का कोई सदस्य पहली बार वाजपेयी की समाधि पर पहुंचा

यहां चर्चा कर दें कि गांधी परिवार का कोई सदस्य या कांग्रेस का कोई शीर्ष नेता पहली बार वाजपेयी की समाधि पर पहुंचा है. वाजपेयी की 25 दिसंबर को जयंती थी. कांग्रेस के अनुसार, पहले राहुल गांधी का शनिवार शाम ही इन नेताओं की समाधियों पर जाने का कार्यक्रम था, लेकिन पदयात्रा पूर्ण होने में समय लग जाने के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने इन प्रमुख नेताओं की समाधियों पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel