22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की रैली आज, PM Modi इस दिन करेंगे शुरुआत

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में रामबन और अनंतनाग में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. वह नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगेंगे.

Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर में लगभग 10 साल बाद विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव अभियान में पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं. मंगलवार को राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियां करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

राहुल गांधी की रैली रामबन और अनंतनाग में

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो रैलियां करेंगे. वह सुबह 10 बजे विशेष उड़ान से जम्मू के लिए रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे रामबन में पहली रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद, वह दोपहर 1 बजे अनंतनाग के लिए रवाना होंगे और वहां डेढ़ बजे दूसरी रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान, राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे. इसके बाद, वह दोपहर 3 बजे श्रीनगर से विशेष उड़ान से दिल्ली लौट जाएंगे.

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ लड़ेंगी चुनाव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनाव लड़ेंगी. दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि कांग्रेस 32 सीटों पर. पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी और दो सीटें सहयोगी दल सीपीआईएम और पैंथर्स को दी गई हैं.

इसे भी पढ़ें: ब्रुनेई के सुल्तान से मुलाकात के बाद आज सिंगापुर पहुंचेंगे PM Modi, जानें क्या है एक्ट ईस्ट पॉलिसी

जानें चुनाव की तारीखें

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगा. मतदान की तिथियां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को निर्धारित की गई हैं. चुनाव आयोग 4 अक्टूबर को चुनाव परिणामों की घोषणा करेगा.

PM Modi की रैली अगले सप्ताह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इनमें से दो रैलियां जम्मू क्षेत्र में और एक रैली कश्मीर में करेंगे. उनके भाषणों में अनुच्छेद 370 की समाप्ति और हाल के वर्षों में जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किए जाने की संभावना है. इसके साथ ही, वह पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों के लिए एससी/एसटी समुदायों के कोटा का भी जिक्र कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 8 सितंबर के बाद केंद्र शासित प्रदेश का दौरा कर सकते हैं, और वह जम्मू क्षेत्र के डोडा में कम से कम एक रैली को अवश्य संबोधित करेंगे, जहां हाल ही में कई आतंकवादी हमले हुए हैं.

इसे भी पढ़ें: Delhi MCD: केंद्र ने दिल्ली में उपराज्यपाल की शक्ति बढ़ाई, बोर्ड अधिकारियों की नियुक्ति का मिला अधिकार

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel