23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी पुंछ पहुंचे, पाकिस्तान की फायरिंग से प्रभावितों को दिया भरोसा

Rahul Gandhi: राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पाकिस्तानी हमले में जान गंवाने वालों लोगों के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे. यहां उन्होंने पीड़ितों के परिवार से बात की और उन्हें हिम्मत दिया. राहुल गांधी ने यहां स्कूल के बच्चों से भी मुलाकात की.

Rahul Gandhi: राहुल गांधी शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए पीड़ितों के परिवार से मुलाकात की. इसके बाद वह स्कूल के बच्चों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाया और पढ़ाई पर ध्यान देने का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों से कहा कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और आपसे उम्मीद करता हूं कि आप कड़ी मेहनत करें.

स्कूल के बच्चों को राहुल गांधी का संदेश

राहुल गांधी ने लोगों को हिम्मत और सांत्वना देते हुए कहा कि स्थिति जल्द ही ठीक हो जाएगी. स्कूल के बच्चों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस मुश्किल भरे हालात से बाहर निकलने के लिए आपको खूब मेहनत और पढ़ाई करनी होगी. साथ ही अच्छे दोस्त बनाने होंगे. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद से राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है.

राहुल गांधी पहुंचे श्रीनगर

राहुल गांधी ने इससे पहले पहलगाम में हुए हमले के कुछ दिन बाद 25 अप्रैल को श्रीनगर का दौरा किया था. उस समय उन्होंने यहां एलजी मनोज सिन्हा और सीएम अब्दुल्ला से मुलाकात की थी. साथ ही पीड़ितों के परिवार से भी उन्होंने मुलाकात कर शोक जताया था.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. जिसके जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इसके तहत 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इसका जवाब आम लोगों के घरों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया गया, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel