24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहनोई रॉबर्ट वाड्रा के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा, राहुल गांधी ने ईडी की कार्रवाई पर दिया रिएक्शन

Rahul Gandhi Reaction on ED : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण और राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है. मै उनके साथ खड़ा हूं.

Rahul Gandhi Reaction on ED : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने को राजनीति से प्रेरित और बदले की भावना वाली कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि यह मामला हरियाणा के शिकोहपुर में जमीन सौदे से जुड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि वे अपने बहनोई रॉबर्ट वाड्रा और उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अंत में सच्चाई की ही जीत होगी.

मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा, “मेरे बहनोई को पिछले 10 वर्षों से इस सरकार द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. यह नवीनतम आरोपपत्र उसी की अगली कड़ी है.” उन्होंने कहा, “मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं क्योंकि वे दुर्भावनापूर्ण, राजनीति से प्रेरित बदनामी और उत्पीड़न के एक और हमले का सामना कर रहे हैं.”

आखिरकार सत्य की जीत होगी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने इस बात पर जोर दिया, “मैं जानता हूं कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने का साहस रखते हैं और वे सम्मान के साथ ऐसा करना जारी रखेंगे.” राहुल गांधी ने कहा कि आखिरकार सत्य की विजय होगी.

यह भी पढ़ें : Robert Vadra ED Chargesheet: रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, हरियाणा लैंड डील मामले में चार्जशीट दाखिल

नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) की यह टिप्पणी उस दिन के बाद आई जब जांच एजेंसी ED ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया. वाड्रा कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं. यह मामला हरियाणा में एक जमीन सौदे में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है. यह पहली बार है जब किसी जांच एजेंसी ने 56 वर्षीय कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा का नाम किसी आपराधिक केस में सीधे तौर पर लिया है.

43 अचल संपत्तियों को जब्त किया गया

ED ने रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनियों, जैसे स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि., से जुड़ी हुई मानी जा रही 43 अचल संपत्तियों को जब्त किया है. ये संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में फैली हुई हैं. इनकी कुल कीमत 37 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने दी है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel