23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे ने 19 ट्रेनों का समय बदला, प्रयाग स्टेशन पर 20 नई ट्रेनों का ठहराव तय

Maha Kumbh 2025: नए साल की शुरुआत के साथ, रेलवे ने आज 1 जनवरी से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव लागू किया है. इसमें आगरा-बनारस वंदे भारत सहित कुल 19 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त, 10 जनवरी से महाकुंभ के चलते प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत समेत 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया गया है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 1 जनवरी 2025 से कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है. इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत समेत कुल 19 ट्रेनें शामिल हैं. बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत (20175) अब प्रयागराज जंक्शन पर शाम 4:50 बजे की जगह 4:45 बजे पहुंचेगी और 4:50 बजे रवाना होगी. वहीं, आगरा-बनारस वंदे भारत (20176) अब सुबह 11:25 बजे के बजाय 11:10 बजे बनारस पहुंचेगी.

एनसीआर के सीपीआरओ ने जानकारी दी कि नई समय सारिणी में 15 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है, 14 ट्रेनों का विस्तार हुआ है, और 95 पैसेंजर व 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर बदले गए हैं. इसके अलावा, 10 जनवरी से प्रयाग स्टेशन पर गोरखपुर वंदे भारत सहित 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है, जो 28 फरवरी तक जारी रहेगा. यह व्यवस्था महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए की गई है.

इसे भी पढ़ें: क्या यमन में मौत की सजा पाने वाली नर्स निमिषा प्रिया की जान बचाई जा सकेगी?

उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने नई समय सारिणी पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि यह हमारी समयपालनता और सुरक्षित परिचालन का आधार है. उन्होंने पूरी टीम को समय पर नई समय सारिणी जारी करने के लिए बधाई दी. ज्ञात हो कि वर्तमान समय सारिणी अक्टूबर 2023 से लागू थी.

प्रयाग स्टेशन पर जिन प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होगा, उनमें काशी महाकाल सुपरफास्ट, बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी, पूर्वा एक्सप्रेस, गंगा कावेरी एक्सप्रेस, सुहेलदेव सुपरफास्ट, गोरखपुर सुपरफास्ट, साकेत एक्सप्रेस, यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस, और दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: लखनऊ में बेटे ने मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतारा, जानिए क्यों?

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel