24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway News : ग्वालियर-बेंगलुरु लिए नई ट्रेन, जानें कब और कितने बजे खुलेगी ये ट्रेन

Railway News : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नयी ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इससे लोगों को अब यात्रा में आसानी होगी.

Railway News : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर से कर्नाटक के बेंगलुरु तक एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने मध्य प्रदेश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले राज्य को रेलवे बजट में लगभग 600 करोड़ रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 14,745 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

कब खुलेगी ग्वालियर-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन?

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर तीन बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 7:35 बजे राजधानी बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन हर रविवार दोपहर 3:50 बजे बेंगलुरु से रवाना होगी और मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. मंत्रालय के अनुसार, इस साप्ताहिक ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे.

ग्वालियर और आगरा के बीच नयी यात्री रेल सेवा शुरू की जाएगी

वैष्णव ने मध्य प्रदेश के लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा , “मध्य प्रदेश ने 100 प्रतिशत रेल विद्युतीकरण हासिल कर लिया है. पिछले 11 वर्षों में राज्य में 2,651 किलोमीटर नयी रेल पटरियां बिछाई गई हैं, जो डेनमार्क जैसे देश के कुल रेल नेटवर्क से भी अधिक है.” स्टेशन पुनर्विकास योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 80 रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के विभिन्न चरणों में हैं और ग्वालियर स्टेशन पर विशेष वास्तुशिल्प पर ध्यान दिया गया है. रेल मंत्री के अनुसार ग्वालियर और आगरा के बीच नयी यात्री रेल सेवा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उज्जैन में सिंहस्थ कुंभ के लिए चलेंगी ट्रेन

रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि ग्वालियर-बेंगलुरु ट्रेन सेवा का शुरू होना ग्वालियर-चंबल अंचल के लिये ‘बड़ी सौगात’ है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि रेलवे के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिये अनेक कार्य स्वीकृत किए गए हैं और पिछले वर्ष में ही 24 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं मध्यप्रदेश को प्रदान की गई हैं. उन्होंने बताया कि उज्जैन में सिंहस्थ के मद्देनजर श्रद्धालुओं को उज्जैन तक पहुंचाने के लिये भी रेल मंत्रालय सार्थक प्रयास करेगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel