24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway: रेलवे ने कई सुविधा मुहैया कराने वाला रेलवन ऐप किया शुरू

मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन के नाम से नया ऐप जारी किया. इस ऐप का मकसद यात्री सुविधा को और अधिक बेहतर बनाना है. इस ऐप पर टिकट बुक करने, ट्रेन की स्थिति जानने, अनारक्षित और प्लेटफार्म की टिकट बुकिंग 3 फीसदी छूट के साथ करने, शिकायत दर्ज कराने, पोर्टर बुकिंग, ई-कैटरिंग और टैक्सी की बुकिंग समेत कई तरह की सुविधा मिलेगी. रेलवन ऐप का का मकसद एक आसान और सुव्यवस्थित इंटरफेस के जरिये यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है.

Railway: रेलवे यात्री सुविधा को बेहतर करने के लिए लगातार कदम उठा रहा है. पिछले एक दशक में नयी पीढ़ी के ट्रेन, स्टेशनों का पुनर्विकास, पुराने कोच की जगह नये एलबीएच कोच जैसे कई कदम उठाए गए हैं. मंगलवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवन के नाम से नया ऐप जारी किया. इस ऐप का मकसद यात्री सुविधा को और अधिक बेहतर बनाना है.

इस ऐप पर टिकट बुक करने, ट्रेन की स्थिति जानने, अनारक्षित और प्लेटफार्म की टिकट बुकिंग 3 फीसदी छूट के साथ करने, शिकायत दर्ज कराने, पोर्टर बुकिंग, ई-कैटरिंग और टैक्सी की बुकिंग समेत कई तरह की सुविधा मिलेगी. रेलवन ऐप का का मकसद एक आसान और सुव्यवस्थित इंटरफेस के जरिये यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है.

नया रेलवन ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप की खासियत यह है कि इसे एकल-साइन-ऑन से लॉग इन किया जा सकता है. इससे यात्रियों को कई पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी. आरक्षित टिकट पहले की तरह आईआरसीटीसी के जरिये ही मिलेगा. रेलवे ई-वॉलेट (आर-वॉलेट) की सुविधा भी इसमें शामिल की गयी है. नये उपभोक्ता काे पंजीकरण के लिए काफी कम जानकारी देनी होगी. पूछताछ के लिए मोबाइल नंबर, ओटीपी के जरिये गेस्ट के तौर पर भी लॉगिन कर सकते हैं.

टिकट आरक्षण के लिए आधुनिक सुविधा भी जल्द होगी शुरू

रेल मंत्री वैष्णव ने सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम के टीम की सराहना करते हुए कहा कि रेलवे को डिजिटली तौर पर सशक्त बनाने के लिए कदम उठाने के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यात्री आरक्षण सुविधा को बेहतर करने के लिए काम किया जा रहा है. सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम इस दिशा में काम कर रहा है. इस साल के अंत तक इसे लांच कर दिया जायेगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद यह मौजूदा सिस्टम के मुकाबले 10 गुणा अधिक लोड के साथ काम करेगा.

साथ ही यह कई भाषाओं में उपलब्ध होगा और इसका प्रयोग करना काफी आसान होगा. नया सिस्टम प्रति मिनट 1.5 लाख टिकट और 40 लाख रेलवे से संबंधित जानकारी मुहैया कराने में सक्षम होगा. नयी आरक्षण की व्यवस्था समग्र होगी और इसमें छात्र, मरीज और बुजुर्गों काे मिलने वाली रियायत की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेलवे को देश के विकास में इंजन बनाने की सोच के तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे की कोशिश आने वाले समय में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा मुहैया कराना है और इसके लिए तकनीक के इस्तेमाल को अधिक से अधिक प्राथमिकता देने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel