22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert: सावधान! चक्रवाती तूफान सक्रिय, 13 राज्यों में बारिश-आंधी-तूफान का अलर्ट 

Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तूफान के सक्रिय होने की वजह से 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Rain Alert: देश के मौसम में बड़े बदलाव की संभावना है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान का असर कई राज्यों में दिखने वाला है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि इस चक्रवात के प्रभाव से पूर्वोत्तर भारत समेत देश के 13 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, कई राज्यों में तेज हवाएं, गरज-चमक और बर्फबारी का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सर्कुलेशन का प्रभाव नागालैंड और आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक देखा जा रहा है. इसके चलते 19 फरवरी को असम और मेघालय में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं, 21 फरवरी तक पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है.

किन राज्यों में बारिश और बर्फबारी होगी?

पूर्वोत्तर भारत: अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में आगामी सात दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

उत्तर भारत: हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश: इन राज्यों में 19 और 20 फरवरी को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

बिहार: 23 और 24 फरवरी को राज्य के 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका है.

झारखंड: कई जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

पश्चिम बंगाल: राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा?

दिल्ली: बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 20 फरवरी को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती तूफान के संयुक्त प्रभाव से देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. इससे तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है, और मौसम ठंडा बना रह सकता है. IMD ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें: रेखा गुप्ता से क्यों पिछड़ गए प्रवेश वर्मा? जानें 5 बड़े कारण

इसे भी पढ़ें: रेखा गुप्ता की 30 साल पुरानी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ऐसे किया याद

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel