Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. पूर्वोत्तर भारत में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ 18 फरवरी की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक्टिव हो सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके कारण उत्तरी और पूर्वोत्तर भारत समेत कई और इलाकों का मौसम बदलेगा. अगले 48 घंटों में कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है.
एक्टिव होने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिलहाल मध्य क्षोभमंडल में एक ट्रफ के रूप में मौजूद है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अभी 3.1 किमी की ऊंचाई पर 71° पूर्व देशांतर और 33° उत्तर अक्षांश के उत्तर में स्थित है. वहीं हरियाणा और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. उप-उष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर पश्चिम भारत के ऊपर 12.6 किमी की ऊंचाई पर 120 नॉट की गति से प्रभावी हो रहा है. साथ ही पूर्वोत्तर असम के ऊपर एक और चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन सबके अलावा कल यानी मंगलवार (18 फरवरी) को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है.
17 से 20 फरवरी तक कैसा रहेगा मौसम
फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में ही उत्तर, पूर्वोत्तर और मध्य भारत मौसम का मिजाज बदल गया है. अधिकतर इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़ रहा है. न्यूनतम तापमान भी दहाई अंक के ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई अहम बदलाव नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे करीब 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा. आईएमडी के मुताबिक अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
अगले तीन दिनों में दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम
- 17 फरवरी- मौसम विभाग के मुताबिक 17 फरवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. शाम तक उत्तर-पश्चिम दिशा से हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे से कम रहने की संभावना है. इसके बाद रात के दौरान उत्तर दिशा से हवा की गति 6 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.
- 18 फरवरी- आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में अधिकतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
- 19 फरवरी- आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, शाम को आसमान आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. देर रात को बहुत हल्की बारिश की संभावना है. दिल्ली में अधिकतम 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
- 20 फरवरी- आसमान में बादलों का डेरा रहेगा. सुबह के समय बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है. दिन में तेज हवा चल सकती है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान कहां होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. 18 फरवरी को बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत और मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है. 19 और 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकता है. इस दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है.
Also Read: सावधान! बदल जाएगा मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया अलर्ट