23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert: अगले 24 घंटों में आफत की बरसात, इस राज्यों में बारिश का तांडव, गरज चमक के साथ होगी बौछार

Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून की जोरदार बारिश हो रही है. भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के अंदर कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 3 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और बिहार समेत कई जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है.

Rain Alert: देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत में अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, उत्तरी बिहार बारिश की संभावना है. आईएमडी का अनुमान है कि तमिलनाडु, केरल में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा मध्य भारत में अगले 6 से 7 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है.

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. इस साल राज्य में मानसून मेहरबान है. कई इलाकों में घनघोर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई माह में राज्य में औसत से 77 फीसदी अधिक बारिश हुई है. मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर के कुछ भागों में 3 से 6 अगस्त के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

दिल्ली में बारिश, रोड़ रास्ते भरा पानी

दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश हुई. बारिश के कारण देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में शनिवार रात से रविवार सुबह तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई. शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे से देर रात ढाई बजे तक मयूर विहार इलाके में सबसे ज्यादा 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दिन में बारिश कम रही लेकिन देर शाम तक यह तेज हो गई.

बिहार में भारी बारिश से नदियां उफान पर

बिहार में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक दो अगस्त से अब तक पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, गयाजी, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, नालंदा और वैशाली समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. रविवार को राज्य की राजधानी पटना में लगातार बारिश के बाद कई प्रमुख सड़कें और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए पटना, गयाजी, जमुई, औरंगाबाद, खगड़िया, बांका, वैशाली, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पूर्वी चंपारण, अरवल, पश्चिमी चंपारण और नवादा समेत कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

गुवाहाटी में अगले दो-तीन दिन भारी बारिश के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो-तीन दिन में गुवाहाटी शहर के विभिन्न हिस्सों में गरज एवं चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.

अरुणाचल के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में अगले 24 घंटों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी की ओर से जारी पूर्वानुमान में पूर्वी कामेंग, लोअर सियांग और पक्के केसांग जिलों में बारिश की संभावना है.

केरल में भारी बारिश की आशंका

केरल में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिसके कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग ने छह अगस्त तक कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले शनिवार को दक्षिण तमिलनाडु और मन्नार की खाड़ी के ऊपर 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र विकसित हो गया है, जिसके कारण अगले पांच दिनों तक केरल के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. मौसम विभाग ने राज्य के चार जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel