Rain Alert: जुलाई का महीना आते ही देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है. जहां एक ओर गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ पहाड़ी इलाकों में बादल फटने और भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारत मौसम विभाग (IMD) ने 8 से 13 जुलाई तक कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है और कुछ क्षेत्रों के लिए ‘येलो’ और ‘ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 30–40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 32–34°C और न्यूनतम 24–27°C रह सकता है. 7 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी. 9 और 10 जुलाई को भी बादल छाए रहने और बारिश की संभावना.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
पश्चिमी यूपी के ललितपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद आदि में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी यूपी में भी वज्रपात और भारी बारिश का अनुमान है. यूपी के कुछ जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट किया गया है. जिसमें आगरा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, झांसी, महोबा समेत कई जिलों में सतर्क रहने की अपील गई है.
मध्य भारत और पूर्वी राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश में 8 से 13 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ में 8 से 10 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भी आज बारिश के आसार हैं. उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8, 9, 12 और 13 जुलाई को बारिश की चेतावनी है.
यह भी पढ़ें.. Tariff Bomb : डोनाल्ड ट्रंप ने फोड़ दिया टैरिफ बम, इन 14 देशों पर लगाया भारी टैक्स
यह भी पढ़ें.. PM Modi In Brasilia : ‘भारत माता की जय’ से पीएम मोदी का ब्रासीलिया में स्वागत, देखें ये खास वीडियो