24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, होगी भारी बारिश, चलेगी आंधी

Rain Alert : राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के अनेक इलाकों में मौसम बदल गया है. राज्य के कई इलाकों में हल्की तो कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिली. जानें मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?

Rain Alert : पश्चिम के एक नए विक्षोभ के असर से राजस्थान के अनेक इलाकों में मौसम बदल गया. प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हुई. मौसम केंद्र के अनुसार राज्य के कई इलाकों में चार जून तक दोपहर बाद तेज बादल गरजने, 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने तथा बारिश होने की संभावना है.

हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई. वहीं, पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे अधिक बारिश झालरापाटन (झालावाड़) व रामगंजमंडी (कोटा) में हुई जो 81 मिलीमीटर दर्ज की गई. राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी से लेकर बारिश तक हो रही है.

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जयपुर, अलवर, भरतपुर, सीकर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा के अलावा बारां, धौलपुर सहित कुल 30 से अधिक जिलों में तेज आंधी (40-60 किमी/घंटा) और बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

राजस्थान में क्यों हुआ मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अरब सागर और दक्षिणी राजस्थान में बने कम दबाव के क्षेत्र ने नमी को खींचकर राज्य के कई हिस्सों की ओर मोड़ दिया है, जिससे दिन का तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel