Rain Alert: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम बदल गया है. आंधी-बारिश के बाद अब तेज हवाओं का दौर जारी है. बीते 24 घंटे में पंजाब-हरियाणा से लेकर दिल्ली, यूपी, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, विदर्भ और उत्तर महाराष्ट्र तेज हवाएं चली.

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई. असम में भी हल्की बारिश दर्ज की गई. मौसम में बदलाव के कारण न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हवा चली. कुछ इलाकों में हवा की गति 45 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. इसके कारण दिल्ली से लेकर राजस्थान और यूपी, एमपी में पारे में गिरावट आई.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में 9 मार्च से लेकर 11 मार्च तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है. इसके प्रभाव से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

आईएमडी के मुताबिक पूर्वी असम के आस-पास एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके कारण अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है. इसके अलावा केरल में उमस भरा मौसम रह सकता है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि राजस्थान में आने वाले एक दो दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. विभाग के अनुसार, सात-आठ मार्च से राजस्थान में तापमान में फिर से वृद्धि हो सकती है.

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, राजस्थान, गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र में उत्तर-पश्चिमी दिशा से तेज हवाएं चलेंगी. पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
