Rain Alert : मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को गरज के साथ छीटें पड़ने तथा बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. दिल्ली-एनसीआर को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है. इन मौसमी बदलावों से तापमान में अस्थायी रूप से कमी आने की उम्मीद है. इससे इस क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में नौ मई तक आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है. इसके लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है.
राजस्थान में होगी बारिश
राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत अनेक इलाकों में शनिवार शाम तेज आंधी आई. उसके बाद हल्की बारिश हुई, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के कई भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है. इससे अधिकतम तापमान में गिरावट होगी तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी.
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में 5 से 7 मई के दौरान तीव्र मेघ गर्जन होने, 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. जबकि 6-7 मई को बाड़मेर, जालोर व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है.
अब झारखंड में बढ़ेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि रविवार के बाद धीरे-धीरे मौसम में फिर बदलाव आएगा. अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से गर्मी बढ़ सकती है. छह मई के बाद तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है. शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई जिससे तापमान में कमी देखने को मिल रहा है.
बिहार के इन जिलों में बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जैसे पूर्वी और दक्षिण बिहार के जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है. यहां मूसलाधार बारिश और ठनका गिरने की संभावना व्यक्त की गई है. वहीं, अन्य जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना है.