23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Alert : आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश, गिरेगी बिजली, मौसम विभाग का आया अलर्ट

Rain Alert : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. खासकर उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है.

Rain Alert : दिल्ली-NCR में रात से शुरू हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक जारी रही. इससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी देखने को मिली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया जाएगा. साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश और आंधी की भी संभावना व्यक्त की गई है.

इन राज्यों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में 2 मई को तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है. खासकर उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. ओडिशा के कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और इसके आसपास के प्रमुख पर्यटन स्थल कुफरी व छराबड़ा में गुरुवार को तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया. मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार से रविवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की आशंका है, क्योंकि दो मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

झारखंड में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में शुक्रवार 2 मई को अधिकांश हिस्सों में बारिश होगी, सिर्फ 4 जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. उत्तर-पश्चिमी भागों को छोड़ राज्य के बाकी क्षेत्रों में गरज, वज्रपात और तेज हवाएं चलने की संभावना है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. विभाग के अनुसार, हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

बिहार में होगी बारिश

अनुमान है कि 3 मई तक पूरे बिहार में बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग का कहना है कि गरज, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट बनी रहेगी. मौसम विभाग ने बिहार के 26 जिलों में तेज हवा और भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें राजधानी पटना सहित भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, खगड़िया, बांका, मधेपुरा, सहरसा, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल और किशनगंज शामिल हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel