22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rain Havoc: 23, 24, 25, 26 अप्रैल को भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, गरज-चमक के साथ गिरेगी बिजली, IMD का अलर्ट

Rain Havoc: पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में अगले 26 अप्रैल तक भारी बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी का अनुमान है असम से लेकर अरुणाचल प्रदेश समेत कई और राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चलेगी.

Rain Havoc, Rain Alert: दिल्ली समेत उत्तर भारत और मध्य भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं. जबकि, पूर्वोत्तर भारत में बारिश से लोग हलकान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस पूरे सप्ताह असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम समेत अन्य राज्यों में बारिश का दौर जारी रहेगा. बारिश के साथ-साथ कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.

अगले सात दिन बारिश का दौर

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलेंगी. 40 से 50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की गति हवा चल सकती है. कई इलाकों में इस दौरान भारी बारिश की संभावना है.

  • 23 से 27 अप्रैल के दौरान असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
  • 23 से 26 अप्रैल के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है.
  • 23 और 24 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
  • 27 अप्रैल को झारखंड में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.

दक्षिण भारत में बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के दौरान कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, केरल और माहे, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक की गति से हवा चल सकती है. वहीं, 26 से 28 अप्रैल के दौरान पूर्वी भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

कैसा है देशभर का मौसमी सिस्टम?

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू क्षेत्र पर Cyclonic Circulation के रूप में सक्रिय है. एक ट्रफ मध्य पाकिस्तान से उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक पंजाब और हरियाणा के रास्ते 1.5 किमी की ऊंचाई पर फैली हुई है. जबकि, एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पश्चिमी बिहार और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्वी असम और आसपास के क्षेत्रों में 1.5 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर बना है. इन सब मौसमी गतिविधियों के कारण कई इलाकों में मौसम बदल सकता है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 24 अप्रैल से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है.

अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम

अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है. स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ़्फराबाद, लद्दाख, केरल, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान व निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कहीं-कहीं हल्की बारिश संभव है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ कल (24 अप्रैल) से दस्तक दे सकता है. इसके कारण आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

Also Read: School Holidays: इस राज्य में अगले 5 दिनों में 43 से 45 डिग्री पहुंच जाएगा पारा, स्कूलों ने कर दिया छुट्टी का ऐलान

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel