Rainfall Warning: राजस्थान में मानसून ने जोर पकड़ लिया है. अगले तीन घंटे में जयपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ में बारिश होगी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा कि उपरोक्त जिलों के स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

14 से 15 जुलाई तक कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश
इसके साथ ही मौसम विभाग ने 14 से 15 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी विशेष रूप से कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग के जिलों के लिए है, जहां अगले तीन दिनों में अत्यंत भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मध्यप्रदेश के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र एक्टिव है, जो सतह से 5.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है. अगले 2–3 दिनों में यह तंत्र पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ते हुए पश्चिमी क्षेत्रों को भी प्रभावित कर सकता है. इससे बारिश की तीव्रता और उसका दायरा दोनों बढ़ने की संभावना है.
यहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना
14 जुलाई को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. इस बारिश के कारण स्थानीय जलभराव की स्थिति बन सकती है. साथ ही यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ने की आशंका है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है. जोधपुर संभाग में भी 14 और 15 जुलाई को तेज वर्षा का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. कुछ क्षेत्रों में अत्यंत भारी बारिश देखने को मिल सकती है.