Raja Bhaiya comment SP MP Ramji Lal Suman: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद गहरा गया है. सुमन ने संसद में कहा था कि राणा सांगा ने देश के साथ गद्दारी की थी और उन्होंने ही मुगल शासक बाबर को भारत पर हमला करने के लिए आमंत्रित किया था. इस बयान से भाजपा समेत कई राजनीतिक दलों में नाराजगी देखी जा रही है.
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा था कि “सपा के कुछ नेताओं में दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है.” अब इस विवाद में कुंडा के निर्दलीय विधायक राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर रामजी लाल सुमन की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि “इतिहास का पुनर्लेखन किया जाए और सत्य को उजागर किया जाए.”
राजा भैया ने लिखा, “रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी सत्य से परे है और हर राष्ट्रवादी और देशभक्त के लिए यह बेहद कष्टप्रद है.” उन्होंने कहा कि राणा संग्राम सिंह (राणा सांगा) ने देश और धर्म की रक्षा के लिए कई लड़ाइयाँ लड़ीं और वीरता से विजय हासिल की. राणा सांगा ने युद्ध में आगे रहकर नेतृत्व किया और अपने शरीर पर 80 से अधिक घाव सहन किए. उन्होंने अपनी एक आँख और एक हाथ भी खो दिया, लेकिन कभी पीठ पर घाव नहीं खाया. राजा भैया ने कहा कि “तुष्टिकरण की राजनीति के चलते महानायकों को गद्दार बताया जा रहा है, जो राष्ट्रवादियों के लिए असहनीय है.”
राजा भैया ने आगे लिखा, “देश का दुर्भाग्य है कि औरंगजेब जैसे बर्बर और आततायी शासक का महिमामंडन करने के लिए कुछ लोग अपने महानायकों को छोटा दिखाने में लगे हैं.” उन्होंने कहा कि जो लोग औरंगजेब की बर्बरता को महिमामंडित कर रहे हैं, वे राजनीतिक स्वार्थ और तुष्टिकरण की नीति के कारण ऐसा कर रहे हैं. “लेकिन राणा सांगा जैसे वीरों का नाम सदैव सम्मान और श्रद्धा के साथ लिया जाएगा,” राजा भैया ने जोड़ा.
इसे भी पढ़ें: मीटर से बिजली बिल घटाने का सबसे अच्छा तरीका! जानें कैसे?
इसे भी पढ़ें: गेहूं 2800 रुपए क्विंटल, जानें सरसों का तेल, सब्जी और अनाजों के दाम
राजा भैया ने जोर देकर कहा कि “अब इतिहास के पुनर्लेखन का युग आ चुका है.” उन्होंने यह भी लिखा कि जो लोग अपने स्वार्थ के लिए महानायकों को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. राजा भैया का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस विवाद को और भी भड़का रहा है.
इसे भी पढ़ें: वाह रे राम राज! गरीब का गाल, अफसर की बीबी का तमाचा, देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें: 25-26-27-28 मार्च को भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, आसमानी बिजली गिरने का खतरा
इसे भी पढ़ें: दादा की उम्र का दूल्हा और बेटी की उम्र की दुल्हन, क्या दबाव में कराई गई शादी? देखें वीडियो