Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पारिवारिक विवाद ने अब सार्वजनिक चर्चा का रूप ले लिया है. भानवी सिंह ने दिल्ली में राजा भैया के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है, लेकिन राजा भैया ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, उनके बेहद करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ ‘गोपाल जी’ ने इस मामले में खुलकर अपनी भाभी भानवी सिंह पर हमला बोला है.
घर की बात बाहर लाने वाली भानवी सिंह
अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि यह मामला घर के अंदर ही सुलझाया जाना चाहिए था, लेकिन इसे सार्वजनिक करने वाली खुद भानवी सिंह हैं. उन्होंने लिखा, “घर की बात घर में ही रहती तो अच्छा होता, लेकिन इसे बाहर लाकर मसालेदार गॉसिप बनाने वाली भानवी सिंह हैं. अब उनका असली चेहरा जनता के सामने लाना जरूरी हो गया है.”
उन्होंने आगे लिखा, “भइया (राजा भैया) इस पर कुछ नहीं कहते, लेकिन मैं जरूर कहूंगा कि जिस तरह से भानवी सिंह विष वमन कर रही हैं और राजा भइया की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रही हैं, वह किसी भी पत्नी के लिए शोभा नहीं देता. यही कारण है कि भइया उनसे पिछले 10 सालों से अलग रह रहे हैं.”
इसे भी पढ़ें: भाभी के कातिलाना ठुमके ने लगाई आग, डांस देख माधुरी दीक्षित भी शरमा जाए! देखें वीडियो
राजा भैया से ज्यादा अमीर हैं भानवी सिंह?
अक्षय प्रताप सिंह ने दावा किया कि शादी के बाद भानवी सिंह को बड़ी संपत्ति मिली और आज उनकी संपत्ति राजा भैया से ज्यादा हो गई है. उन्होंने कहा, “1995 में राजा भैया से शादी के बाद भानवी सिंह को भदरी की चल-अचल संपत्ति दी गई, जिसमें प्रतापगढ़ में खेत, बाग, दिल्ली में एक शानदार बंगला, उत्तराखंड में सेब के बाग, और अन्य जमीनें शामिल हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, वह दो बड़े व्यापारिक संस्थानों की मालकिन बनीं और उनके पास अपार आभूषण और गहने हैं. इतना ही नहीं, उनकी संपत्ति इतनी ज्यादा हो गई कि वे अब राजा भैया से अधिक आयकर रिटर्न भरती हैं.”
100 करोड़ रुपये और 25 लाख रुपये प्रति माह की मांग
अक्षय प्रताप सिंह ने यह भी दावा किया कि भानवी सिंह ने अदालत के माध्यम से राजा भैया से भारी भरकम रकम की मांग की. उन्होंने कहा, “पहले उन्होंने ‘10 लाख रुपये’ प्रति माह की मांग की, ताकि वे राजा भैया जैसी जीवनशैली जी सकें और अपने महंगे विदेशी ब्रांड के शौक पूरे कर सकें.” उन्होंने आगे कहा, “कुछ ही दिनों में उन्हें लगा कि यह रकम बहुत कम है, इसलिए उन्होंने अदालत में याचिका दायर कर राजा भैया से ‘100 करोड़ रुपये’ और ‘25 लाख रुपये प्रति माह’ की मांग की.” अक्षय प्रताप सिंह का कहना है कि उनके द्वारा कही गई सभी बातें प्रमाणित हैं और न्यायालय के रिकॉर्ड से इसकी पुष्टि की जा सकती है. उन्होंने इस पूरे विवाद पर जनता से आग्रह किया कि वे खुद तय करें कि यह मांग सही है या गलत.
इसे भी पढ़ें: आज इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश! मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी
विवाद थमने के बजाय और बढ़ रहा है
राजा भैया और भानवी सिंह के इस विवाद ने सियासी हलकों में भी हलचल मचा दी है. पहले यह मामला पारिवारिक विवाद के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन अब यह न्यायालय और सोशल मीडिया तक पहुंच चुका है. राजा भैया भले ही इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन उनके करीबी अब खुलकर भानवी सिंह पर आरोप लगा रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह विवाद कोर्ट में ही सुलझेगा या आगे और बढ़ेगा? क्या राजा भैया अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? और क्या भानवी सिंह इस पर कोई जवाब देंगी? इन सभी सवालों का जवाब आने वाले दिनों में सामने आएगा.