Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा, “शिलांग पुलिस आज शाडोरा आई थी. वे बलवीर अहिरवार नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ इंदौर ले गए. प्रारंभिक जांच के अनुसार, हत्या के बाद सोनम रघुवंशी जिस फ्लैट में रुकी थी, बलवीर अहिरवार वहां चौकीदारी और बढ़ई का काम करता था. उसे पूछताछ के लिए ले जाया गया है. उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.”
#WATCH | Indore, MP | Raja Raghuvanshi murder case | Meghalaya SIT team and FSL Indore, reaches Hare Krishna Vihar Colony in Indore with Shilom James, who had burnt Sonam Raghuvanshi's bag.
— ANI (@ANI) June 22, 2025
FSL Indore collected the pieces of the burnt bag and burnt pieces of Sonam's belongings… pic.twitter.com/Urx0ZFxqkX
बैग गायब करने का आरोप प्रॉपर्टी डीलर गायब
प्रॉपर्टी डीलर पर हत्याकांड की मुख्य आरोपी एवं राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम का वह बैग गायब करने का आरोप है जो उसने इस वारदात के बाद शहर के देवास नाका क्षेत्र के एक फ्लैट में छिपाया था. इसके साथ ही मामले में गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
#WATCH | Ashoknagar, Madhya Pradesh | On Raja Raghuvanshi murder case, Ashoknagar SP Vineet Kumar Jain says, "Shillong police came to Shadora today. They took a person named Balvir Ahirwar with them to Indore for questioning. According to the preliminary investigation, the flat… pic.twitter.com/gmmqHxTPET
— ANI (@ANI) June 22, 2025
भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था प्रॉपर्टी डीलर
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने बताया, ‘‘मेघालय पुलिस की एसआईटी ने मध्यप्रदेश के देवास जिले के भोंरासा टोल गेट से सिलोम जेम्स नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जब वह शनिवार रात करीब आठ बजे भोपाल भागने की कोशिश कर रहा था. वह प्रॉपर्टी डीलर है और उसने इंदौर के हीरा बाग कॉलोनी में एक बिल्डिंग किराये पर ली थी, जहां सोनम रुकी थी और घटना के बाद अपने साथ लाए गए आभूषण और अन्य सामान रखा था.’’ बाद में, एसआईटी ने शनिवार देर रात करीब 2 बजे एक सुरक्षा गार्ड को उसके गांव से पकड़ा, जिसकी पहचान बल्ला अहिरवार के रूप में हुई. उसकी तैनाती इमारत में की गई थी.
सोनम अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी
राजा रघुवंशी, मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे और उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था. सोनम ने 8 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि चार अन्य आरोपियों को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है. सोनम अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचने की आरोपी है.